scriptTheft in house: दुर्गा पूजा में शामिल होने गया था परिवार, इधर चोरों ने जेवरात व नकदी पर कर दिया हाथ साफ | The family had gone to attend Durga Puja, here thieves made away with jewelery | Patrika News
राजनंदगांव

Theft in house: दुर्गा पूजा में शामिल होने गया था परिवार, इधर चोरों ने जेवरात व नकदी पर कर दिया हाथ साफ

Theft in house: पीड़ित परिवार दुर्गा पूजा में शामिल होने अपने रिश्तेदार के गांव गया हुआ था। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

राजनंदगांवOct 14, 2024 / 02:17 pm

Love Sonkar

Theft in house
Theft in house: खैरागढ़ थाना क्षेत्र के बाजार अतरिया में सूने घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार दुर्गा पूजा में शामिल होने अपने रिश्तेदार के गांव गया हुआ था। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Theft in house: परिवार गया था रावण दहन देखने, इधर चोरों ने घर का ताला तोडक़र 5 लाख की ज्वेलरी व नकद किए पार

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेश वर्मा निवासी ग्राम बाजार अतरिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि 12 अक्टूबर को वह अपने परिवार को साथ दुर्गा पूजा में शामिल होने भीमपुरी गांव गया हुआ था और घर के बाहर ताला लगा था।
अज्ञात चोर ताला तोड़ कर अंदर घुसे और आलमारी में रखे चूड़ा 2 जोड़ी, करधन 55 तोला, लच्छा 50 तोला, पायल 30 तोला, बिछिया 4 जोड़ी, चंद्रमा 1, लाकेट 1, बाजूबंध 3 तोला, चांदी का सिक्का 2 नग 4 ग्राम, सोने का पत्ती आधा तोला और 8000 रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Theft in house: दुर्गा पूजा में शामिल होने गया था परिवार, इधर चोरों ने जेवरात व नकदी पर कर दिया हाथ साफ

ट्रेंडिंग वीडियो