राजनंदगांव

Teacher News: बड़ी कार्रवाई! संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद फिर… जानें मामला

Rajnandgaon News: दुर्ग संभाग में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

राजनंदगांवJan 16, 2025 / 01:17 pm

Khyati Parihar

Teacher News: दुर्ग संभाग में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर और कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के बाजार अतरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। आयुक्त राठौर ने शाला निरीक्षण के दौरान बच्चों से चर्चा की। जब आयुक्त ने स्कूल में पहुंचे तब बच्चे परिसर में टहल रहे थे। वहीं स्कूल का समय हो जाने के बावजूद शिक्षक नहीं पहुंचे थे। जिसे लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में 6 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने नदारद मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राचार्य को स्कूल में अनुशासन बनाएं रखने की कड़ी हिदायत दी।
यह भी पढ़ें

Bhilai Crime News: दोस्त दोस्त ना रहा! रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख रुपए की ठगी, मौत के बाद भी पत्नी को नहीं लौटाया पैसा, केस दर्ज

उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अनुशासित होकर पढ़ाई करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्कूल में बच्चे और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी पंजियों में देखी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू मौजूद थे।

शिक्षकों की गैरहाजिरी पर सख्त कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें व्याख्याता रामप्रकाश सेन, उमा टेम्बुरकर, हीरासिंह टेम्बरकर, मंजू कोसरे, व्यायाम शिक्षिका अनिता सिंह और सहायक ग्रेड-03 खोमेश्वर दास बघेल के नाम शामिल हैं। आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्कूल में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति पंजियों में नियमित रूप से दर्ज की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई हो।
उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि वे स्कूल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करें। यह आकस्मिक निरीक्षण न केवल शिक्षकों के लिए एक सख्त संदेश है, बल्कि क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

Hindi News / Rajnandgaon / Teacher News: बड़ी कार्रवाई! संभाग आयुक्त और कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, 6 शिक्षक मिले नदारद फिर… जानें मामला

लेटेस्ट राजनंदगांव न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.