scriptCG News: तालाब में डूबा सातवीं का छात्र, सदमे में परिजन, गांव में छाया मातम… | Seventh class student drowns in the pond | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: तालाब में डूबा सातवीं का छात्र, सदमे में परिजन, गांव में छाया मातम…

CG News: नहाते समय तालाब के पास स्थित उसके परिजनों ने देखा था। कुछ देर बाद उसे किसी ने डूबते हुए देखा व इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। ग्रामीण तत्काल चन्द्रेश की तालाब में तलाश शुरू किए।

राजनंदगांवSep 30, 2024 / 05:22 pm

Love Sonkar

CG news
CG News: हाइवे से सटे चिखली चौकी के सुंदरा गांव में नहाने गए 7 वीं कक्षा के एक बालक की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। घटना से मृतक के परिवार व गांव में शोक की लहर है। पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय चन्द्रेश पिता प्रेमूराम साहू रविवार को गांव के ही छोटे तालाब में नहाने गया था।
यह भी पढ़ें: Raipur Kharun River: खारून नदी में डूबा छात्र, दो दिन बाद भी नहीं मिली लाश…

नहाते समय चन्द्रेश गहरे पानी में चले गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चन्द्रेश को नहाते समय तालाब के पास स्थित उसके परिजनों ने देखा था। कुछ देर बाद उसे किसी ने डूबते हुए देखा व इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। ग्रामीण तत्काल चन्द्रेश की तालाब में तलाश शुरू किए।
इस दौरान चन्द्रेश की लाश गहरे पानी में मिली। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चन्द्रेश गांव के स्कूल में 7 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: तालाब में डूबा सातवीं का छात्र, सदमे में परिजन, गांव में छाया मातम…

ट्रेंडिंग वीडियो