scriptबड़ा खुलासा! कर्ज चुकाने 5 लोगों ने की थी लाखों की लूट, खरीदे महंगे मोबाइल व बाइक, फिर एक गलती ने पहुंचाया जेल | Rajnandgaon News: 5 accused including minor arrested in robbery case | Patrika News
राजनंदगांव

बड़ा खुलासा! कर्ज चुकाने 5 लोगों ने की थी लाखों की लूट, खरीदे महंगे मोबाइल व बाइक, फिर एक गलती ने पहुंचाया जेल

Crime News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में 25 अक्टूबर को व्यापारी से साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 7 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने में पांच बदमाश शामिल रहे।

राजनंदगांवNov 09, 2024 / 01:51 pm

Khyati Parihar

cg news, patrika news, rajnandgaon news, crime news, theft news
Rajnandgaon News: राजनांदगांव मार्ग पर सीमेंट व्यापारी के मुनीम से वसूली राशि की लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के पास से लूट की रकम में पांच लाख और लगभग तीन लाख के सामान भी जब्त किए हैं।
एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 25 अक्टूबर को वसूली की रकम लेकर राजनांदगांव लौट रहे सीमेंट व्यापारी के मुनीम झूमर देवांगन से दल्ली के पास बाइक रोककर लूटपाट करने के मामले का मास्टरमाइंड मिथलेश वर्मा और ईश्वर साहू निकले। दोनाें के ऊपर बड़ा कर्ज होने के चलते वे ऐसे किसी घटना को अंजाम देकर राशि निकालना चाहते थे।

प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया

आरोपी ईश्वर साहू नादिया गंडई के प्रहलाद साहू सीमेंट व्यापारी के पास चालक का काम करता था। उसे राजनांदगांव से वसूली के लिए आने वाले झूमर देवांगन की पूरी जानकारी थी कि वह बड़ी रकम वसूली कर अकेले वापस जाता है। उम्रदराज होने से उससे आसानी से लूट की जा सकती है।
सप्ताह भर पहले ही उसने रैकी कर मुनीम का गंडई से घिरघोली तक पीछा किया। अपनी पहचान होने के चलते प्लान बनाकर मिथलेश व ईश्वर ने घटना को अंजाम देने 25 अक्टूबर को अपने रिश्तेदार भूपेन्द्र वर्मा, बहेराभाठा घुमका और उसके साथी सुनील वर्मा बहेराभाठा को शामिल किया। बाद के दो आरोपी अपनी बाइक से नर्मदा पहुँचे। जहाँ मास्टरमाइंड मिथलेश और ईश्वर ने भूपेन्द्र और सुनील को पीड़ित को दिखाया और घटना का प्लान तैयार किया।
patrika news, chhattisgarh news, rajnandgaon news
यह भी पढ़ें

Crime News: शर्मसार! महामाया मंदिर में वृद्धा से 200 रुपए लेकर भागा वर्दीधारी, देखें VIDEO

मिथलेश ने इस दौरान एक नाबालिग रिश्तेदार को भी इसमें शामिल किया। 25 अक्टूबर को मुनीम झूमर के वसूली की रकम लेकर नर्मदा से निकलते ही पांचों आरोपी दो बाइक से पीछा शुरू किया। सूनसान जगह तलाश रहे आरोपियों में से मिथलेश और ईश्वर दल्ली के पास रूके और बाकी तीन आरोपियों को घटना को अंजाम देने आगे भेजा।
इस दौरान कलकसा चौक पहुँचते ही बाकी आरोपियों ने मुनीम से माचिस मांगने के नाम पर बाइक रूकवाई और उसका मोबाइल व रूपए से भरा बैग छीन का मौके से फरार हो गए। सूनसान खेत में जाकर घटना करने वाले आरोपियों ने लूट की 7 लाख 80 हजार चार सौ की रकम आपस में बांट ली। घटना के बाद से चौकस पुलिस ने इस दौरान सड़कों पर पांच सौ से अधिक फुटेज खंगाले तो संदेहियों की जानकारी के बाद पहचान कर बहेराभाठा पहुँचे भूपेन्द्र व सुनील को गिरफ्तार किया। नाबालिग से भी पूछताछ में पूरी कलई खुलने लगी।

खर्च में कोई कमी नहीं की

एसपी ने बताया कि लूट की रकम आपस में बांटने के बाद आरोपियों ने इसे खर्च करने में कमी नहीं की। आरोपी सुनील ने बाइक खरीदी। नाबालिग आरोपी ने 60 हजार और मिथलेश ने 26 हजार का मोबाइल खरीदा। भूपेन्द्र के घर रखे दो लाख नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, बाइक, मोबाइल, 88 हजार 5 सौ प्रयुक्त मोबाइल एवं बाइक, ईश्वर से लूट के 1 लाख 15 हजार रुपए व मोबाइल, नाबालिग आरोपी से 60 हजार और आईफोन जब्त किया। आईजी ने जांच में जुटी पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।

Hindi News / Rajnandgaon / बड़ा खुलासा! कर्ज चुकाने 5 लोगों ने की थी लाखों की लूट, खरीदे महंगे मोबाइल व बाइक, फिर एक गलती ने पहुंचाया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो