scriptप्रशासनिक सुरक्षा पर भाजपा को नहीं भरोसा, स्ट्रांगरूम में EVM की निगरानी के लिए नियुक्त किए पांच पहरेदार | Rajnandgaon collector, CG police, CG Election 2018 | Patrika News
राजनंदगांव

प्रशासनिक सुरक्षा पर भाजपा को नहीं भरोसा, स्ट्रांगरूम में EVM की निगरानी के लिए नियुक्त किए पांच पहरेदार

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने पांच नाम निर्वाचन कार्यालय को सौंपकर मतगणना स्थल में निगरानी की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है।

राजनंदगांवNov 17, 2018 / 11:54 am

Dakshi Sahu

patrika

प्रशासनिक सुरक्षा पर भाजपा को नहीं भरोसा, स्ट्रांगरूम में EVM की निगरानी के लिए नियुक्त किए पांच पहरेदार

राजनांदगांव. पांच राज्यों के चुनाव की कड़ी में सबसे पहले चरण में राजनांदगांव का चुनाव होने के बाद इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल में सील कर रखा गया है। प्रशासन ने इस परिसर की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है लेकिन राजनीतिक दलों ने भी इवीएम की पहरेदारी के लिए अपने सिपहसलार नियुक्त किए हैं। भाजपा ने पांच नाम प्रशासन को सौंपकर इवीएम परिसर में ठहरने के लिए अनुमति मांगी है, जबकि कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं के नाम देने की तैयारी कर रही है।
सोमवार १२ नवम्बर को पहले चरण के मतदान के बाद राजनांदगांव जिले की छह विधानसभा सीटों के इवीएम और अन्य मशीनों को गौरीनगर स्थित एफसीआई गोदाम के विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल को तीन लेयर की सिक्यूरिटी से लेस किया गया है। इसके अलावा पूरे कैम्पस को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है। ११ दिसम्बर को मतगणना तक यहां चौबीसों घंटे कड़ा पहरा होगा।
पूरी एक कंपनी तैनात
मतगणना स्थल में सुरक्षा बल की पूरी एक कंपनी तैनात की गई है। तकरीबन सौ जवानों की कंपनी चौबीसों घंटे इस परिसर में मौजूद रहेगी। पूरे परिसर को इस तरह कवर किया गया है कि बिना निर्वाचन विभाग की अनुमति से यहां
परिंदा भी पर न मार सके। हालांकि प्रशासन ने पूरी मुस्तैद तैयारी की है लेकिन राजनीतिक दलों के लोग अपने कार्यकर्ताओं को भी यहां तैनात कर मतगणना तक सुरक्षा को लेकर अपनी तसल्ली पूरा करना चाह रहे हैं।
कांग्रेस भी देगी पत्र
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने पांच नाम निर्वाचन कार्यालय को सौंपकर मतगणना स्थल में निगरानी की अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार भाजपा ने रघुवीर वाधवा, अनुप शुक्ला, संजय लोहिया, ओमप्रकाश अग्रवाल और बलविंदर भाटिया का नाम दिया है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार वह भी जल्द अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अनुमति लेने निर्वाचन कार्यालय को पत्र देगी।

Hindi News / Rajnandgaon / प्रशासनिक सुरक्षा पर भाजपा को नहीं भरोसा, स्ट्रांगरूम में EVM की निगरानी के लिए नियुक्त किए पांच पहरेदार

ट्रेंडिंग वीडियो