scriptPM Fasal Bima Yojana 2024: किसान जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख, देखें नहीं तो.. | PM Fasal Bima Yojana 2024: Farmers can get crop insurance done till 31 July | Patrika News
राजनंदगांव

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसान जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख, देखें नहीं तो..

PM Fasal Bima Yojana 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, मूंगफल्ली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी, रागी का बीमा करा सकते हैं..

राजनंदगांवJul 12, 2024 / 06:34 am

चंदू निर्मलकर

PM Fasal Bima Yojana 2024 rajnandgaon news
PM Fasal Bima Yojana 2024: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना 4 जुलाई को जारी कर दी गई है। वर्ष 2024-25 के खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसान मुख्य फसल धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल मक्का, मूंगफल्ली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी, रागी का बीमा करा सकते हैं।

PM Fasal Bima Yojana 2024: सरकार करेगी भुगतान

PM Fasal Bima Yojana 2024: किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याधि, ओलावृष्टि इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को होने वाले नुकसान से राहत दिलाने के लिए बीमा में शामिल किए जाने वाले किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत ऋणी एवं अऋणी किसान जो भू-धारक व बटाईदार हो सम्मिलित हो सकते हैं। जो किसान अधिसूचित राजस्व निरीक्षक मंडल में अधिसूचित फसल के लिए वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत, नवीनीकृत की गई होंगे।
यह भी पढ़ें

Environment News: गरियाबंद की उपलब्धि! एक ही दिन 17 हजार महिलाओं ने 85 हजार फलदार पौधे लगाए, बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

योजना ऋ णी कृषकों के लिए विकल्प चयन आधार पर क्रियान्वित होगी, ऋ णी कृषक जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन के अंतिम तिथि के 7 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्था में जमा करना होगा। उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डे ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2024-2025 तक जिले के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी का चयन निविदा के आधार पर हुआ हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / PM Fasal Bima Yojana 2024: किसान जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख, देखें नहीं तो..

ट्रेंडिंग वीडियो