मृत युवक ही पहचान पुलिस ने गंडई के वार्ड 6 निवासी माधव यादव, उम्र 23 साल के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम से घर से निकला था। देर रात तक उसे आस-पास ढूंढते रहे पर वह घर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि मृतक के खिलाफ लूटपाट और चोरी के अपराध के कई मामले गंडई थाना में दर्ज है। ऐसे में इलाके सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। (Rajnandgaon crime news)
मृतक के लाश के पास चप्पल और कमर में बेल्ट टूटा हुआ मिला है। वहीं पैर में चोट के निशान हैं। पुलिस ने बातया कि युवक के सिर से काफी खून बहकर सीढ़ी पर जमा हुआ मिला है। साथ ही मुंह और कान-नाक से भी खून बहना दिख रहा है। शव देखने से लग रहा जैसा युवक के ऊपर किसी भारी सामान से हमला किया गया है। फिलहाल सभी पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है। परिजनों के अलावा मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी। (Rajnandgaon crime news)