scriptCG Murder Case: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी से कहा था – मैं घर आ रहा फिर… खेत में खून से सनी मिली लाश | CG Murder Case: Young man murdered with a sharp weapon | Patrika News
राजनंदगांव

CG Murder Case: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी से कहा था – मैं घर आ रहा फिर… खेत में खून से सनी मिली लाश

Rajnandgaon Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ठेलकाडीह चौकी के महरुमकला गांव में एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई।

राजनंदगांवJan 25, 2025 / 11:26 am

Khyati Parihar

CG Murder Case: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी से कहा था - मैं घर आ रहा फिर… खेत में खून से सनी मिली लाश
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के ठेलकाडीह चौकी के महरुमकला गांव में एक युवक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। शव को गांव के कच्चे रास्ते में छोड़ दिया गया। पुलिस घटना स्थल से चाकू बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को महरुमकला खार में खून से लथपथ हालत में एक युवक की लाश मिली। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक का लाश महरूमकला और भरदाखुर्द के बीच खेत जाने वाले कच्चे रास्ते में मिली है। युवक के शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं। वहीं गर्दन के पास धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया।
यह भी पढ़ें

Korba News: फंदे से लटकती मिली 14 वर्षीय किशोर की लाश, परिजनों में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी

पत्नी को घर लौटने की बात कही थी

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी महिलांगे ने बताया कि मृतक युवक की पहचान मुकेश पिता मंगतू जोशी उम्र 48 वर्ष डूमरडीहखुर्द के रूप में हुई है। गुरुवार को मुकेश जोशी मरकामटोला का मड़ई गया था। गुरुवार शाम 5 बजे उसने अपनी पत्नी को मोबाइल पर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह उस रात को घर नहीं पहुंचा।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Murder Case: धारदार हथियार से युवक की हत्या, पत्नी से कहा था – मैं घर आ रहा फिर… खेत में खून से सनी मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो