scriptNFDB योजना के पर कर रहे ठगी, एक करोड़ का लालच देकर मत्स्य पालकों से लूट रहे हजारों रुपए | Looting thousands of rupees from fishermen by giving greed of 1 crore | Patrika News
राजनंदगांव

NFDB योजना के पर कर रहे ठगी, एक करोड़ का लालच देकर मत्स्य पालकों से लूट रहे हजारों रुपए

Rajnandgaon News : जिले में लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं कि मत्स्य पालक किसानों को जालसाज एनएफडीबी योजना का नाम लेकर प्रलोभन दे रहे हैं।

राजनंदगांवAug 16, 2023 / 06:09 pm

Kanakdurga jha

NFDB योजना के पर कर रहे ठगी, एक करोड़ का लालच देकर मत्स्य पालकों से लूट रहे हजारों रुपए

NFDB योजना के पर कर रहे ठगी, एक करोड़ का लालच देकर मत्स्य पालकों से लूट रहे हजारों रुपए

Rajnandgaon News : जिले में लगातार खबरें सामने आ रहीं हैं कि मत्स्य पालक किसानों को जालसाज एनएफडीबी योजना का नाम लेकर प्रलोभन दे रहे हैं। सहायक संचालक मछली पालन गीतांजलि गजभिए ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा केन्द्र शासन की एनएफडीबी योजना का नाम लेकर एवं किसानों के खाते में एक करोड़ रूपए की राशि का प्रलोभन दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

शादी में डांस को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने चाकू से मार कर ली युवक की जान, गिरफ्तार

मत्स्य पालकों को एक एकड़ भूमि का नक्शा खसरा, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, फोटो एवं कई जगहों पर 6 हजार रूपए की राशि की मांग भी की जा रही है। विभाग को इस संबंध में किसानों से जानकारी मिल रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य शासन द्वारा ऐसी कोई भी योजना संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के किसानों को इस तरह के प्रलोभन देने वाले जालसाज लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

Hindi News / Rajnandgaon / NFDB योजना के पर कर रहे ठगी, एक करोड़ का लालच देकर मत्स्य पालकों से लूट रहे हजारों रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो