scriptछत्तीसगढ़ के पैतृक गांव में रो पड़े झारखंड के CM रघुवरदास, ताजा की बचपन की यादें | Jharkhand CM Raghubar Das got emotional in ancestral village | Patrika News
राजनंदगांव

छत्तीसगढ़ के पैतृक गांव में रो पड़े झारखंड के CM रघुवरदास, ताजा की बचपन की यादें

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास उस वक्त भावुक हो गए जब वो अपने पैतृक गांव बोईरडीह पहुंचे।

राजनंदगांवJan 01, 2018 / 12:56 pm

Ashish Gupta

Jharkhand CM Raghubar Das

छत्तीसगढ़ में पैतृक गांव में रो पड़े झारखंड के CM रघुवरदास, ताजा की बचपन की यादें

राजनांदगांव. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास अपने पैतृक गांव बोईरडीह पहुंच कर घर में अपने पिता की लिखी इबारत को छूकर भावुक हो गए। फिर वे घर के कुंए के पास गए और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बताया कि इस कुंए का पानी बेहद मीठा था। इस पर डॉ. रमन सिंह ने कहा आप फिर से यहीं आकर बस जाओ भाई। बाद में उन्होंने इन स्मृतियों को संबोधन के दौरान रुंधे गले से साझा किया। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में पिता ने मुझे इस लायक बनाया।

वर्दी पहनकर किन्नर भी नक्सलियों से लड़ने को बेताब, कहा – मौका मिला तो देंगे मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि उनके जहन में छुरिया की काफी स्मृतियां हैं। अब बोईरडीह में अच्छी सड़कें हैं, घरों में बिजली है। यह देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के पीडीएस मॉडल की भी प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रघुवरदास के कार्यकाल में झारखंड में तेजी से विकास हो रहा है।

नक्सलियों के गढ़ में प्रदेश का पहला थाना, जहां 24 घंटे बेखौफ मोर्चा संभालती हैं महिला आरक्षक

बोईरडीह के मजदूर परिवार के एक लड़के का झारखंड में मुख्यमंत्री जैसे पद तक पहुंचना बड़ी बात है। इस मौके पर राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ,समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शोभा सोनी, विधायक खुज्जी भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, विधायक डोंगरगढ़ सरोजनी बंजारे, जिला पंचायत सदस्य हीरेंद्र साहू सहित साहू समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

सबके लिए मिसाल बनी हेड मास्टर की ये दो बेटियां, पढि़ए सफलता की कहानी उनकी जुबानी

बेटे की शादी में बोईरडीह से सबको बुलाएंगे
झारखंड मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटे की शादी के लिए पूरे गांव को बुलाएंगे और सबको रांची भी घूमाएंगे। उन्होंने अपने बेटे ललित और बिटिया तथा नाती का परिचय भी सबसे कराया। उन्होंने कहा कि आज यहां गांव वालों और रिश्तेदारों से मिलकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि अगली बार वे पूरी रात गांव में रुकेंगे और उनसे ढेरों बातें करेंगे।

Hindi News / Rajnandgaon / छत्तीसगढ़ के पैतृक गांव में रो पड़े झारखंड के CM रघुवरदास, ताजा की बचपन की यादें

ट्रेंडिंग वीडियो