पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा दीपा शर्मा पिता हरिकृष्ण ने विद्यालय के विभागाअध्यक्ष वेंकटरमन गुड़े पर अपने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था।
इस दौरान पुलिस विवेचना में जुटी थी। विवेचना के बाद पुलिस ने आखिरकार विभागाअध्यक्ष वेंकटरमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। डायरिया के दो नए मरीज मिले
राजनांदगांव. मनकी में डायरिया के दो अन्य नए मरीज सामने आए हैं। ज्ञात हो कि दो दिन पहले यहां मंडावी परिवार के घर मृत्यु भोज खाकर 19 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां कैंप कर जांच में जुटी है। सभी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद छुट्टी दे दी गई है।