यह भी पढ़ें :
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय : दो विषयों में पूरक की मंजूरी मिली फिर भी 8,234 विद्यार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा जिसमें पूर्व भाजपा पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा जिला मंत्री उज्वल कसेर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए दोनों हितग्राही के खाते में आई राशि निकलवा कर मकान बनाने के लिए 1.20लाख राशि जून 2023 में और 1.20लाख राशि अगस्त 2023 में पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री उज्वल कसेर के कहने पर महेन्द्र नेताम को दिया गया।
यह भी पढ़ें :
एंटी कैंसर ड्रग तैयार कर रहे भिलाई के प्रोफेसर डॉ. एजाजुद्दीन दुनिया के श्रेष्ठ 2 फीसदी वैज्ञानिकों में हुए शामिल जिस राशि को लेने के बाद आज तक मुकेश ध्रुव एवं उज्वल कसेर द्वारा मकान का निर्माण नहीं कराया गया है। राशि की मांग करने पर अपना राजनीतिक पहुंच बताकर हितग्राही को जो करना है कर लो। मेरे खिलाफ शिकायत कर दो बोला जाता है। राशि लौटाया जा रहा है और न मकान का निर्माण चालू कराया जा रहा है। पूरे वार्ड में इनके द्वारा अनगिनत हितग्राहियों से आवास योजना में पैसा लिया जा रहा है। प्रार्थी ने एसपी को आवेदन देकर जांच की मांग की है।