शहर के शीतला मंदिर, काली मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर और डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में पंचमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना की गई। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र पर्व को लेकर शहर से लेकर गांवों में उत्साह का माहौल है। शहर के पंडालों में माता की आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गई। वहीं साज-सज्जा कर विशेष लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। कृषि उपज मंडी परिसर में पहली बार माता की प्रतिमा स्थापित कर वहां भगवान भोलेनाथ की स्थल झांकी तैयार की गई है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है।
संस्कारधानी स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर और डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र के दौरान दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। विशेष कर शारदीय नवरात्र में यहां अधिक भीड़ देखी जाती है। पदयात्री भी बड़ी संख्या में पहुंचते है। डोंगरगढ़ ट्रस्ट से मिली जानकारी मुताबिक नवरात्र में पंचमी तक माता बम्लेश्वरी का साढ़े पांच से छह लाख लोग दर्शन कर चुके हैं।