जीवन शैली में संयम ईमानदारी एवं उच्च नैतिकता के साथ जीने के लिए आज के युवा पीढ़ी को जागरूक किया। जितेन्द्र साखरे ने एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता को ही उचित बताया साथ ही इसके रोकथाम की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। प्रो.डीके बेलेंद्र ने वर्तमान परिवेश में नये-नये किस्म के एड्स स्वाईन फ्लू जैसे संक्रामक बीमारियां फैल रही है इनसे बचाव एवं नियंत्रण के लिये छात्रों को जागरूक होना आवश्यक बताया।
सिविल अस्पताल खैरागढ़ के एस कुमार साहू ने एड्स होने के कारण एवं इसके बचाव पर विस्तृत जानकारी देते रोकथाम सुरक्षा एवं जागरूकता के पॉमप्लेट एवं पर्चियां छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया। व्याख्यान में छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित जवाब दे कर उन्हें संतुष्ट किया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल खैरागढ़ के तोरण साहू, अतिथि व्याख्याता उमेंद चंदेल, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।