सीमेंट बोरियों से लदे ट्रक का बिगड़ा बैलेंस, दुकान की दीवर तोड़कर कमरे में घुसा, इस हाल में परिवार…
बुधवार की सुबह अरिहंत ट्रेडर्स के कर्मचारी 55 वर्षीय सुरेश जोशी की लाश पार्री नाला के पास मिली थी। सुरेश के जहर सेवनकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया था। मृतक की जेब में एक सुसाइट नोट भी मिला था। जिसमें अरिहंत ट्रेडर्स के संचालक और चार अन्य व्यापारियों से कारण पूछने की बात लिखी हुई थी।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट, यहां बन रहा सिस्टम, इन जिलों के लोग रहें सावधान !
जांच के बाद आगे की कार्रवाई मृतक सुरेश लंबे समय से अरिहंत ट्रेडर्स में काम करता था और वहीं रहता भी था। मामले में पुलिस अब अरिहंत ट्रेडर्स के संचालक व चार अन्य व्यापारियों को बारी-बारी से बुलाकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुसाइट नोट की भी जांच की जा रही है। जांच के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।