यह भी पढ़ें:
CG Crime News: शिक्षा के मंदिर में खूनी खेल! छात्र ने अपने ही शिक्षकों को चाकू से गोदा, हैरान कर देगी वजह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमलीडीह निवासी प्रार्थी
भाजपा नेता दिलीप कुमार साहू पिता माखन ने शिकायत दर्ज कराई है कि अमलीडीह निवासी कांग्रेसी नेता रोहित सोनकर पिता बिसालिक और संजय सोनकर पिता उदय राम द्वारा उसके पवन साहू को उसके नाम से गंदी गंदी गाली गुप्तार किया गया।
इसकी जानकारी होने पर वह संजय सोनकर को गाली गलौज करने के संबंध में पूछने गया था। इस दौरान संजय के घर की औरते घर के बाहर निकली। फिर रोहित सोनकर एवं संजय सोनकर भी उसके पास पहुंचे। इस बीच रोहित सोनकर ने मुरुम चोरी करने की शिकायत करने की बात कहते दिलीप साहू पर चाकू से
जानलेवा हमला कर दिया।