scriptCG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम तलाशी में जुटी | CG News: A young man who went for a picnic with his friends drowned in the river | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम तलाशी में जुटी

Rajnandgaon News: पुलिस ने आसपास के गांव के मछुआरों से युवक की तलाश कराई लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया. वहीं एसडीआरएफ की टीम आज तलाशी में जुट गई..

राजनंदगांवAug 11, 2024 / 02:41 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए एक युवक की गातापार जंगल इलाके के कुकरा पाठ नदी में डूबने की खबर सामने आई है। 19 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। घटना शनिवार दोपहर बाद की है। मौके पर पहुंची गातापार पुलिस ने आसपास के गांव के मछुआरों से युवक की तलाश कराई लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया।

19 वर्ष लड़का अपने तीन दोस्तों के साथ गया नदी

khairagarh News: पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी है। देर शाम तक टीम मौके पर नहीं ंपहुंची है। गातापार थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि सिविल लाइन खैरागढ़ निवासी पीयूष आर्या 19 वर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कुकरा पाठ गया था। लगभग तीन बजे के आसपास कुकरा पाठ नदी में उतरने और नहाने के चलते पीयूष गहरे पानी में चला गया।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: उफनती नदी को चुनौती देना पड़ा महंगा, तेज बहाव में ट्रैक्टर समेत 5 लोग डूबे, देखिए मौत का खौफनाक VIDEO

साथियों ने पीयूष को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने ही घटना की जानकारी गातापार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जवानों और स्थानीय मछुआरों के सहयोग से पीयूष की खोजबीन करवाई, लेकिन सफलता नहीं मिली। खबर लिखे जाने तक बचाव दल मौके पर नहीं पहुंच पाया था।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, SDRF की टीम तलाशी में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो