scriptSensor Glasses For Blind: बस्तर के बच्चों का कमाल! बनाया ऐसा चश्मा जिसे लगाकर खतरों को भांप लेंगे नेत्रहीन, जानिए खासियत | Bastar kids make sensor goggles for visually impaired | Patrika News
राजनंदगांव

Sensor Glasses For Blind: बस्तर के बच्चों का कमाल! बनाया ऐसा चश्मा जिसे लगाकर खतरों को भांप लेंगे नेत्रहीन, जानिए खासियत

Sensor Glasses For Blind: इन्सपायर अवार्ड मानक 2022-23 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (सीएलईपीसी) के दो दिवसीय आयोजन में बाल वैज्ञानिकों का जबरदस्त इनोवेशन देखने को मिल रहा है।

राजनंदगांवJul 03, 2024 / 08:09 am

Khyati Parihar

Sensor Glasses For Blind
Sensor Glasses For Blind: इन्सपायर अवार्ड मानक 2022-23 अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (सीएलईपीसी) के दो दिवसीय आयोजन में बाल वैज्ञानिकों का जबरदस्त इनोवेशन देखने को मिल रहा है। सोमवार यहां के दिग्विजय स्टेडियम में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के स्कूलों से 216 बच्चों ने अपने साइंस के प्रोजक्ट की प्रदर्शनी लगाई है। इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिले के 15 मॉडल शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG Congress: कांग्रेस ऑफिस में अज्ञात लेटर बम का धमाका – भूपेश बघेल के कारण लोकसभा चुनाव हारी पार्टी

Sensor Glasses For Blind: चश्मे में लगे सेंसर से सुरक्षित होंगे दृष्टिहीन

जगदलपुर के बचपन एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल से आए आठवीं कक्षा के छात्र आयुष्मान चक्रवर्ती ने दृष्टिहीनों के चश्मे में लगाने के लिए एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो उनके सामने आने वाली वस्तु को इंडीकेट कर देगा। जूनियर साइंटिस्ट आयुष्मान ने बताया कि चश्मे में सेंसर लगा है, सेंसर के सामने कुछ भी आने पर डिवाइस में हुए कोडिंग से बजर बजेगा, जिससे कि दृष्टिहीन व्यक्ति को सामने कुछ होने का पता चल जाएगा और वह अपना रास्ता बदल सकता है। उनके मॉडल का नाम ‘ऑप्टिकल डिटेक्टर फॉर ब्लाइंड प्यूपल’ है।
Sensor Glasses For Blind

Sensor Glasses For Blind: एलपीजी गैस की बचत व सुरक्षा के लिए बनाया प्रोजेक्ट

दुर्ग जिले के पाऊवारा शास. हायर सेकेंडरी स्कूल से आई 12 वीं की छात्रा माधुरी साहू ने गैस स्टोव सेफ्टी एंड एलपीजी कंजरवेशन थीम पर मॉडल बनाया है। उन्होंने गैस स्टोव में लगाने के लिए ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तैयार किया है, जिसके उपयोग से एलपीजी गैस की बचत की जा सकती है और गर्म चूल्हे में किसी तरह का हादसा न हो इसके सुरक्षा कवच भी बनाया हुआ है।

Hindi News / Rajnandgaon / Sensor Glasses For Blind: बस्तर के बच्चों का कमाल! बनाया ऐसा चश्मा जिसे लगाकर खतरों को भांप लेंगे नेत्रहीन, जानिए खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो