सेव टमाटर की सब्जी खाने से परिवार बीमार
बारवां गांव का एक परिवार फूड पाइजनिंग की चपेट में आ गया। डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है। उल्टी, दस्त, पेट दर्द के साथ ही उन्हें बार-बार बुखार आ रहा। गांव के रहने वाले रामबाबू दांगी गांव की ही किसी किराना की दुकान से सेंव लेकर आए थे और सेव टमाटर की सब्जी बनाई थी। रामबाबू उनकी पत्नी सुशीला 10 साल के बेटे शुभम, 15 साल की बेटी रक्षा और 14 साल की बेटी दीक्षा ने रात में इसी सब्जी को खाया था और फिर दूसरे दिन सुबह भी वही खाना खाया और दोपहर में सोयाबीन काटने के दौरान भी वही खाया। जिससे अचानक उन्हें उल्टियां होने लगीं। उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। सेहत में आ रहा सुधार
परिवार का इलाज कर रहे सिविल अस्पताल के एमडी डॉ. कोमल दांगी ने बताया कि उन्हें प्रत्येक घंटे बुखार आ रहा था और स्वास्थ्य में सुधार नहीं था। जांच में सामने आया कि उन्हें फूड पाइजनिंग हुई है और डिहाइड्रेशन हुआ है। इसी कारण बार-बार दिक्कत आ रही है। बार-बार तबीयत खराब होने के कारण उन्हें रेफर करना पड़ रहा था लेकिन सुबह दवाई बदली तो शनिवार दोपहर को उनकी तबीयत में सुधार आया है। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है।