राजगढ़

‘केस बनाकर देख, तेरे हाथ-पांव तोड़कर फेंक दूंगा’… बिजली कंपनी के DGM से बदतमीजी

mp news: पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।

राजगढ़Jan 14, 2025 / 05:50 pm

Astha Awasthi

DGM of electricity company

mp news: एमपी के ब्यावरा में बकाया वसूली और बिजली चोरी का प्रकरण बनाने के दौरान बिजली कंपनी के ब्यावरा डीजीएम के साथ झूमाझटकी कर गालियां दी गई। मौके पर विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि तू कनेक्शन काट, केस बनाकर देख, तेरे हाथ-पांव तोड़कर फेंक दूंगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार डीजीएम प्रहलाद क्षेत्रे अपनी टीम के साथ हरनाथपुरा में जांच करने पहुंचे थे। पूरी टीम के साथ 11 केवी की लाइन का निरीक्षण कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


लोगों ने किया विरोध

इस दौरान गांव के 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर में 8 नंबर की मोटर अवैध तौर पर चल रही थी। घेरलू ट्रांसफॉर्मर से अवैध कनेक्शन लिया गया था। इसी को लेकर जब डीजीएम ने कनेक्शन काटने को कहा और बिजली चोरी का प्रकरण बनाने संबंधितों से बात की तो वे गालियां देने लगे। बोला कि तू केस बनाकर देख, तेरे हाथ-पांव तोड़कर फेंक दूंगा। 8 नंबर मोटर चलाई जा रही थी, जिसका उन लोगों ने विरोध किया।
टीम ने चोरी का प्रकरण बनाया तो विवाद किया, ट्रांसफॉर्मर निकलवाने के लिए गए तो दोबारा झूमाझटकी की, गालियां देकर शासकीय कार्य में बाधा डाली। डीजीएम क्षेत्रे की रिपोर्ट पर पुलिस ने देवेंद्र पिता जगन्नाथ सिंह और कृष्णसिंह पिता हेमेंद्रसिंह राजपूत निवासी हरनाथपुरा सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज सहित धमकाने का मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Rajgarh / ‘केस बनाकर देख, तेरे हाथ-पांव तोड़कर फेंक दूंगा’… बिजली कंपनी के DGM से बदतमीजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.