देखें वीडियो-
जलती चिता से उठाया शव
राजगढ़ के खोयरी मंदिर के पास मुक्तिधाम में एक चिता को बुझाते हुए जैसे ही लोगों ने पुलिस को देखा तो हर कोई हैरान हो गया। पुलिस ने जलती चिता पर पानी डालकर आग को बुझाया और शव को जली हालत में ही अस्पताल लेकर पहुंची। मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए शव को जलाए जाने की शिकायत पुलिस में की थी जिसके बाद पुलिस मुक्तिधाम पहुंची और शव को चिता से उठाकर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रेम सिंह पिता नानुराम तवर की मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि मृतक बीमार था। जिसके बाद उसने दम तोड़ा। रिश्तेदार और अन्य लोगों की मौजूदगी में उसका रविवार की दोपहर तीन बजे अग्नि देकर जलाया जा रहा था। इसी बीच मृतक की पत्नी कोतवाली में पहुंची और उसने कहा कि उसके पति प्रेम सिंह की हत्या कर जलाया जा रहा है। ऐसे में कोतवाली में पदस्थ एएसआई धर्मवीर सिंह पलैया और लाखन सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जलती चिता से शव को निकाला और अस्पताल लेकर गए। यहां पर पोस्टमार्टम कराया गया हालांकि बाद में वापस शव परिजनों को दे दिया गया। बता दें कि मृतक के परिजनों और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से बातचीत बन्द थी यही कारण है कि पत्नी को इस पूरी घटना की सूचना ही नहीं दी गई। लेकिन पत्नी का आरोप है कि कहीं न कहीं यह हत्या का मामला है और इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए। एसआई धर्मवीर सिंह का कहना है कि पत्नी द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके पति की हत्या करके जलाया जा रहा है। जिस पर हम मौके पर पहुंचे और शव को बरामद करते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम कराया गया। ये हत्या का मामला है या फिर बीमारी के चलते ही मौत हुई है इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।