यहां शर्मा ने बताया कि कभी भी किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी नहीं देना है। और ना ही मैसेज पर आने वाली लिंक को बगैर किसी जानकार व्यक्ति से पूछे बिना खोलना है। क्योंकि यह छोटी-छोटी चूक आपके खाते में डाले हुए पैसे जरा सी देर में उड़ा सकती हैं।
एटीएम से रुपए निकालते समय सावधान
इसके अलावा शर्मा ने बताया कि एटीएम से भी ठगी के मामले आते रहते हैं। इसमें जब भी आप एटीएम के अंदर जाएं, तो सबसे पहले कोई भी व्यक्ति यदि एटीएम के अंदर है तो उसे बाहर निकालें या पैसे निकलते वक्त भी कोई अंदर आ रहा है, तो उसे बाहर ही रहने के लिए कहें। क्योंकि कई बार ठग अंदर आकर एटीएम बदल लेते हैं और मौका देखकर पासवर्ड भी पता कर लेते हैं। ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
● पर्सनल जानकारी साझा न करें।
● अपने बैंक खाते, एटीएम पिन, ओटीपी, पासवर्ड आदि को किसी से साझा न करें। ● किसी अनजान कॉल, ईमेल या मैसेज पर अपनी जानकारी देने से बचें। ● अपने पासवर्ड को मजबूत रखें (अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग करें)।
● ऐसे ईमेल या मैसेज से बचें जो बहुत आकर्षक ऑफर का दावा करें। ● केवल आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्स का ही उपयोग करें। ● अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से बचें।
● संदिग्ध ऐप्स और वेबसाइट से बचें। आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क करें। ● अगर आपको कोई फ्रॉड का शक हो, तो तुरंत अपने बैंक की आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क करें। ● भारत में ऑनलाइन फ्रॉड रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www. cybercrime. gov. in पर शिकायत करें।