scriptट्रक पलटा तो मच गई लूट, खाद की बोरियां ले भागे लोग | People robbed hundreds of sacks of urea in Rajgarh | Patrika News
राजगढ़

ट्रक पलटा तो मच गई लूट, खाद की बोरियां ले भागे लोग

जीरापुर से कुछ दूरी पर गुर्जर खेड़ी गांव के पास एक यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के साथ ही ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. इधर जैसे ही खाद से भरे हुए ट्रक पलटने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई और बोरियों की लूट शुरू हो गई.

राजगढ़Nov 08, 2022 / 02:57 pm

deepak deewan

uria_rajgarh.png

बोरियों की लूट

जीरापुर. जीरापुर से कुछ दूरी पर गुर्जर खेड़ी गांव के पास एक यूरिया खाद से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के साथ ही ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. इधर जैसे ही खाद से भरे हुए ट्रक पलटने की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ लग गई और बोरियों की लूट शुरू हो गई.
गुर्जर खेड़ी गांव के पास यूरिया से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। खाद से भरे ट्रक के पलटने की जानकारी मिलते ही एक के बाद एक बड़ी संख्या में लोग वहां आकर खड़े हो गए और देखते ही देखते खाद की बोरियां सिर पर उठा कर भागने लगे। पुलिस को जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना लगी पुलिस तुरंत मौके पर जा पहुंची। यही नहीं, विपणन संघ के अधिकारियों को भी सरकारी खाद के ट्रक के पलटने की सूचना लग गई और इसके बाद वह भी सक्रिय हो गए।
यूरिया की बोरियां लूट ले गए लोग-पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ग्रामीण और राहगीर खाद की अनेक बोरियां लूट ले गए. ट्रक में रखी बोरियों में से 100 से ज्यादा बोरियां गायब बताई जा रहीं हैं। हालांकि लोग ज्यादा बोरी लूट पाते उससे पहले ही पुलिस ने व्यवस्था को संभाल लिया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यूरिया की बोरी उठाने वालों में ना सिर्फ आसपास के लोग बल्कि रास्ते से निकल रहे मोटरसाइकिल सवार भी शामिल थे. यहां से निकल रहे लोग भी अपनी अपनी गाड़ी में यूरिया की बोरी लेकर जाते हुए नजर आए।

Hindi News / Rajgarh / ट्रक पलटा तो मच गई लूट, खाद की बोरियां ले भागे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो