संभावित कार्यक्रम 18 जनवरी का बना
कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम 18 जनवरी का बना है। जहां वह अस्पताल परिसर में रैन बसेरा का भूमिपूजन और अन्य कामों का लोकार्पण कर सकते हैं। बैठक में ही उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वह अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही वहां प्रतिदिन ओपीडी का भी निरीक्षण करें। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। 18 से 19 जनवरी तक दूधी गांव में राधा स्वामी सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों लोग शामिल हो सके होते हैं। यहां पानी, बिजली और फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है की मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को निपटाने के निर्देश
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जिन विभागों की शिकायतें अधिक है। वह संतुष्टी पूर्ण निराकरण करें। 20 जनवरी तक जो विभाग पीछे में रहेंगे उन विभागों पर जुर्माना लगाया जाएगा। लोकसेवा गांरटी में समय बाह्य शिकायतों के निराकरण राजगढ व सारंगपुर जनपद में अधिक लंबित है, उनके निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने समय सीमा शिकायतों पर भी वन टू वन चर्चा की। जाति प्रमाण-पत्र अभियान में जितने आवेदन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के लागिन पर है उनका डिस्पोजल करने के लिए कहा।
सीएम भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव राजगढ़ में 300 बेड के रैन बसेरा का भूमि पूजन के साथ ही 200 बेड के नए अस्पताल भवन का विधि विधान से लोकार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा परेड ग्राउंड पर शहीद स्मारक बनाया गया है, उसका भी लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। परेड ग्राउंड को भी पूरा नया रूप दे दिया गया है। जहां स्थाई हेलीपैड के अलावा मैदान को भी सवारा जा रहा है।