scriptअस्थि विसर्जन करने जा रहे तीन लोगों की मौत, ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े | Death of three people going for bone immersion in rajgarh | Patrika News
राजगढ़

अस्थि विसर्जन करने जा रहे तीन लोगों की मौत, ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े

ट्रक और कार में टक्कर हो गई जिसमें कुछ लोगों की मौतें हो गई हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के तो परखच्चे ही उड़ गए।

राजगढ़Apr 22, 2023 / 08:12 am

deepak deewan

pachorcar.png

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के तो परखच्चे ही उड़ गए

राजगढ़। एमपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। राज्य के राजगढ़ जिले में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। राजगढ़ जिले के पचोर में हुए इस सड़क हादसे में दो वाहनों की टक्कर हो गई। यहां ट्रक और कार में टक्कर हो गई जिसमें कुछ लोगों की मौतें भी हो गई हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के तो परखच्चे ही उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों से शवों को निकालकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की व्यवस्था की। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पचोर में सड़क हादसे में ट्रक और कार में टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में मारे गए सभी लोग श्योपुर जिले के बताए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई है कि ये सभी लोग कार से उज्जैन जा रहे थे। कार में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे।
पुलिस ने हादसे में मृतकों के नाम भी बताए हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में शामिल शर्मा, दीपक शर्मा और सुनील यादव के नाम हैं। जबकि इस घटना में जो दो लोग घायल हुए हैं उनके नाम राम मिलन, राजपाल गुर्जर हैं। पुलिस ने बताया कि घटना पचोर के पाठ टोल टैक्स की है जहां ट्रक और कार में टक्कर हो गई है। घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई।
https://youtu.be/IR_e7h3NX4w

Hindi News / Rajgarh / अस्थि विसर्जन करने जा रहे तीन लोगों की मौत, ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो