जिले ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षा ली जा रही है, कोरोना काल में स्कूल खुलने के बाद यह पहली परीक्षा है, जो ऑफलाइन हो रही है, जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से निर्धारित मापदंडों के अनुसार ही परीक्षा ली जानी थी, लेकिन बोर्ड के तय प्रश्न पत्र पहले उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, फिर विभिन्न स्कूलों तक पहुंचते हैं, लेकिन इस बार हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले ही सॉल्व कर यू-ट्यूब चेनल पर लोड कर दिए गए।
पहला पेपर होने से पहले आउट हो गए सभी पेपर
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएं पूर्ण तय गोपनीय होती है, लेकिन इस बार पहला पेपर होने से तीन दिन पहले ही सभी पेपर आउट हो गए हैं, यू-ट्यूब पर लोड होने वाले पेपर केवल पहले दिन के नहीं है, बल्कि सभी पेपर इस चैनल पर लोड कर दिए गए हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि इनको हल करके भी बताया गया है। इस कारण यह परीक्षा केवल दिखावा साबित हो रही है।
यू-ट्यूब पर राजगढ़ में किसी ने यह पेपर अपलोड नहीं किया है, कहीं ओर से हुआ होगा। लेकिन यह करना गलत है, पेपर पूरी तरह से बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही लिए जाने थे, यदि किसी ने किया है तो यह गलत है, इससे पेपर की गोपनीयता भंग हुई है।
-बीएस बिसोरिया, डीईओ, राजगढ़