बता दें कि इससे पहले बोड़ा के आयुष डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उनके परिजन की जांच होने पर चार अन्य कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। अबतक राजगढ़ में आठ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
मार्केट में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मार्केट में ग्रीन जोन के हिसाब से जो छूट जिलेभर में दी गई है उसी कारण ऐसे हालात निर्मित हो रहे हैं। ब्यावरा में आम दिनों से ढील लंबे दिनों से चल रही थी, जिस पर किसी का ध्यान नहीं था। लोग बेफिक्र होकर घूम रहे थे, न मॉस्क बांध रहे थे न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इसके साथ ही अन्य संक्रमित शहर, प्रदेशों से आए लोग भी होम क्वारंटीन के नाम पर घर के बाहर भटक रहे थे। उन्हीं से यह संक्रमण का खतरा बढ़ा है।
ब्यावरा में एक सस्पेक्टेड बुजुर्ग की भी हो चुकी है मौत जो कोरोना पॉजिटिव महिला सामने आई है उससे पहले ब्यावरा से भोपाल रेफर किए गए 60 साल के बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। हालांकि उनमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्हें भी शुगर थी, तबीयत बिगडने पर सिविल अस्पताल ब्यावरा से राजगढ़ रेफर किया गया था। उसके बाद वहां से भोपाल भेजा गया था। जहां ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी।
ब्यावरा सिविल अस्पताल के प्रभारी डाॅ.शरद साहू का कहना है कि 58 वर्षीय महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। हमने टीम बना दी है, मौके पर जाकर कान्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जाएगी। साथ ही संबंधित एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है। पूरा ब्यावरा बंद करवाया जा रहा है।