scriptहैवान बने माता-पिता, 11 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत | 11 year old girl was brutalized by parents in Rajgarh | Patrika News
राजगढ़

हैवान बने माता-पिता, 11 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत

महज 11 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही माता पिता ने ऐसी हैवानियत जिसकी व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता है, उन्होंने छोटी सी बात पर अपनी बेटी को साथ वह कर दिया जो दूसरा भी नहीं करता है।
 
 

राजगढ़Aug 11, 2023 / 10:16 am

Subodh Tripathi

हैवान बने माता-पिता, 11 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत

हैवान बने माता-पिता, 11 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत

हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के राजगढ़ कि यहां शहर में स्थित संकट मोचन कॉलोनी में एक अजीब मामला सामने आया। जहां एक 11 साल की बच्ची अपनी सहेली के साथ खेलने के लिए गई थी। जब वह लौट कर आई तो माता-पिता को यह बात इतनी ना गवारा गुजरी की उन्होंने बच्चे को अंदर कमरे में बंद करके जमकर मारपीट की। बाद में उसे गर्म चिमटे से जला दिया और घर से बाहर भगा दिया। 2 दिन तक वह एक मंदिर में रही। लेकिन आसपास के लोगों को जब इस बात की सूचना लगी तो उन्होंने न सिर्फ पुलिस पर काम करने वाली संस्थाओं को इस मामले की जानकारी दी।

 


संकट मोचन कॉलोनी में रहने वाले दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी दोनों ही तीन दिन पहले अपनी बच्ची को तलाश रही थे। लेकिन वह अपनी सहेली के साथ घूमने के लिए गई थी। जब लौट कर आई तो दोनों ने न सिर्फ सडक़ पर उसकी मारपीट की, बाद में कमरे में बंद करके जमकर पीटा और उसको घर से भगा दिया। दो दिन तक वह संकट मोचन कॉलोनी के ही मंदिर में रही। लेकिन मामले की जानकारी पार्षद प्रतिनिधि केपी पंवार और अन्य लोगों को लगी तो वह बच्ची से मिलने के लिए पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को भी सूचना देते हुए चाइल्ड लाइन को भी पूरे मामले से अवगत कराया। मामला गंभीर होने के कारण चाइल्डलाइन ने बच्ची को राजगढ़ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जब बच्ची के बयान लिए गए तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ माता-पिता दोनों ही मारपीट करते हैं। इसके अलावा जिस दिन वह सहेली के साथ घूमने गई थी। लौटने आने के बाद मारपीट करते हुए घर से भी भगा दिया। बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के बाद माता-पिता दोनों के खिलाफ पुलिस ने बाल को संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

अब कौन रखेगा बच्ची को

माता-पिता का कहना है की बच्ची बिन बताएं गई थी, जिसके कारण उसे डांट लगाई थी। लेकिन जिस तरह से उसने अन्य लोगों के कहने पर यह कार्रवाई की है अब हम उसे नहीं रखेंगे। अब सवाल उठता है बेटी का हमदर्द कौन बनेगा या फिर शान द्वारा चलाए जा रहे हैं किसी आश्रम में उसे आश्रम मिलेगा।


बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह प्रकरण दर्ज किया गया है। बच्ची से माता-पिता काम करते थे और मारपीट भी करते थे। जैसा कि बालिका ने बताया है।
-उमेश यादव, थाना प्रभारी राजगढ़

Hindi News / Rajgarh / हैवान बने माता-पिता, 11 साल की बच्ची के साथ की हैवानियत

ट्रेंडिंग वीडियो