चंद्रमा के आकार के इस मेगा-रिसॉर्ट में आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ नाइट क्लब और वेलनेस सेंटर भी बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इस मून रिसॉर्ट में हर साल 25 लाख पर्यटक पहुंचेंगे। इसके लिए रिसॉर्ट की बिल्डिंग को विशाल आकार दिया जाएगा। चांद जैसे दिखने वाले गोले की परिधि 622 मीटर बना जाने की योजना है। इससे एक साल में 1.5 बिलियन यूरो (13 हजार करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की संभावना है।
रिसॉर्ट में मेहमान मून शटल पर सवार होकर नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। यह मून शटल लोगों को रिसॉर्ट के आसपास ट्रैक पर घुमाने में सक्षम होगा। इसके ट्रैक को रिसॉर्ट के स्ट्रक्टर के सेंटर में गोल आकार में बनाया जाएगा। इस रिसॉर्ट के सबसे ऊपरी मंजिला का 23 फीसदी हिस्सा कैसीनो, 9 फीसदी नाइट क्लबों और चार फीसदी रेस्टोरेंट्स के लिए दिया जाएगा।