scriptराजस्थान में सूरज ने बरसाई आग, गंगानगर में 46 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | rajasthan weather update imd heatwave alert | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सूरज ने बरसाई आग, गंगानगर में 46 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Rajasthan weather update : राजस्थान में तीव्र हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। अधिकतर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है।

जयपुरMay 16, 2024 / 08:31 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में तीव्र हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। अधिकतर जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश के आठ शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। सर्वाधिक दिन का तापमान गंगानगर में 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। कई शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।
जयपुर में सीजन का सबसे अधिक 44.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया। तेज गर्मी के आगे कूलर और पंखों ने घुटने टेक दिए। सड़कों पर नाममात्र के लोग नजर आए। लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। लोग जरूरी काम होने पर घर से बाहर निकले। शाम को तेज गर्मी के कारण लोग बेहाल हो उठे।
मौसम केन्द्र जयपुर के आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीव्र हीटवेव चली। वहीं, 17 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है। इसी के साथ जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की आशंका है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन तेज सतही हवाएं दर्ज होने की संभावना है।
इन शहरों में यह रहा दिन का तापमान डिग्री सेल्सियस

जगह : दिन का तापमान
भीलवाड़ा : 43.3
वनस्थली : 45.1
अलवर : 43.8
जयपुर : 44.1
पिलानी : 45.1
कोटा : 44.2
चित्तौडगढ़ : 42.4
बाड़मेर : 46
जैसलमेर : 45.5
जोधपुर : 44.6
चूरू : 45.3
गंगानगर : 46.3
धौलपुर : 44.5
अंता : 44
डूंगरपुर : 43.1
संगरिया : 44.6
जालोर : 45.1
फतेहपुर : 44.5
करौली : 44.4

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में सूरज ने बरसाई आग, गंगानगर में 46 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो