scriptRajasthan Exit Poll Result 2024: बीजेपी का रहेगा बोलबाला या कांग्रेस खोलेगी खाता? जानें सभी 25 सीटों पर Exit Poll की राय | Rajasthan Exit Poll Result 2024 BJP continue to dominate or will Congress open its account? Know the opinion of Exit Poll on all 25 seats | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Exit Poll Result 2024: बीजेपी का रहेगा बोलबाला या कांग्रेस खोलेगी खाता? जानें सभी 25 सीटों पर Exit Poll की राय

Exit Poll Rajasthan : राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के परिणाम को लेकर अधिकतर मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी कर दिए है। ऐसे में देखना होगा कि क्या राजस्थान में भाजपा पिछले दो बार की तरह हैट्रिक बरकरार रख पाएगी या कांग्रेस अपना खोलने में कामयाब साबित होगी?

जयपुरJun 01, 2024 / 09:21 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में समाप्त हो चुके है। भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है तो वहीं कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने तो तीन सीटों (नागौर, सीकर और बांसवाड़ा) पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मौका दिया है। लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने वाला है। इससे पहले मीडिया संस्थानों ने रिजल्ट को लेकर एक्जिट पोल जारी किया है।
ऐसे में देखना होगा कि राजस्थान में भाजपा पिछले दो बार की तरह हैट्रिक लगायेगी या कांग्रेस अपना खोलने में कामयाब साबित होगी?

क्या हैं अधिकतर एक्जिट पोल की राय

अधिकतर एग्जिट पोल की बात करें तो राजस्थान में भाजपा को झटका लगने जा रहा है। जहां भाजपा लगातार दो बार से प्रदेश में जीत रही थी। वहीं कांग्रेस खाता खोलने जा रही है। अधिकतर मीडिया संस्थान के एक्जिट पोल को देखें तो राजस्थान में भाजपा को औसतन 21 से 23 सीटें मिलने जा रही है। दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिल रही है।
RajasthanABP News-C Voter25 BJP21-23I.N.D.I.A2-4OTH0
RajasthanIndia News- D- Dynamics25BJP20I.N.D.I.A4-0OTH0
RajasthanIndia Today- Axis My India25BJP16-19I.N.D.I.A5-7OTH0
RajasthanIndia TV- CNX25BJP21-23I.N.D.I.A2-4OTH0
RajasthanJan Ki Baat25BJP21-23I.N.D.I.A2-4OTH0
RajasthanNews 24-Today’s Chanakya25BJP22I.N.D.I.A02OTH0
RajasthanNews Nation25BJP22I.N.D.I.A03OTH0
RajasthanRepublic Bharat- Matrize25BJP22-24I.N.D.I.A0-3OTH0
RajasthanBharatvarsh- Polstrat25BJP19I.N.D.I.A05OTH0
RajasthanTimes Now-ETG25BJP18I.N.D.I.A07OTH0

25 सीटें पर भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने राजस्थान में 7 सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के जीतने का ऐलान किया है। हालांकि इससे पहले भाजपा के दिग्गज भी राजस्थान में तीन-चार सीटों पर हार की संभावना जता चुके हैं।
यह भी पढ़ें :

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Exit Poll Result 2024: बीजेपी का रहेगा बोलबाला या कांग्रेस खोलेगी खाता? जानें सभी 25 सीटों पर Exit Poll की राय

ट्रेंडिंग वीडियो