scriptसेक्स रैकेट का भंडा फूटा: होटल में रंगरेलियां मना रहे थे डॉक्टर समेत कई रईसजादे , देखें वीडियो | Sex racket : Young men and women caught hotels in suspicious condition | Patrika News
रायसेन

सेक्स रैकेट का भंडा फूटा: होटल में रंगरेलियां मना रहे थे डॉक्टर समेत कई रईसजादे , देखें वीडियो

होटल में दी दबिश दी तो पकड़े गए 08 युवक-08 युवतियां
सांची की होटलों में रंगरेलियां मनाते पकड़ाए युवक-युुवतियां
एसपी के आदेश पर पुलिस की दो टीमों ने की होटल लॉजों में दी दबिश, मचा हड़कंपलंबे समय से सांची की होटलों में चल रहा है सेक्स रैकेट का गोरखधंधा

रायसेनSep 23, 2019 / 10:51 am

Amit Mishra

Sex racket

रायसेन। पुलिस ने सांची की दो होटलों छापामार कार्रवाई कर आठ युवक-युवतियों Young men and women को संदिग्ध हालत suspicious condition में पकड़ा गया। यह कार्रवाई जिले की एसपी मोनिका शुक्ला के आदेश पर एसआई राजकुमार चौधरी सहित दो टीमों ने की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सांची नगर स्थित जैनश्री होटल में पांच Sex racket संदिग्ध जोड़े और बस स्टैंड स्थित टूरिस्ट लॉज से तीन जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इस कार्रवाई में आठ युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने होटल संचालक सहित पकड़े गए युवक-युवतियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

 

पांच जोड़ों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई
सांची की कई होटलों में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा इन दिनों जमकर फलफूल रहा है। होटल मालिक इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों को ऊंचे दामों पर कमरों में ठहराकर देह व्यापार करवा रहे हैं। लगभग तीन माह पहले ही पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देशन में सांची नगर की एक होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर पांच जोड़ों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भी यहां देह व्यापार का अनैतिक कारोबार निरंतर चलता रहा। इस कार्रवाई को समय ज्यादा नहीं बीता मगर सेक्स रैकेट चलाने वालों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें पुलिस का डर नहीं लगा और रविवार को भी लोग पकड़े गए।

police_1.jpg

लंबे समय से चल रहा था अनैतिक कार्य
प्रदेश में चल रहे हनीट्रैप मामले के बाद रायसेन पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई की है। सांची पर्यटन नगरी है, इस नाते यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में आते रहते हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ होटल मालिक इन संदिग्ध लोगों को अपनी होटल में शरण देकर अच्छी कमाई करते रहते हैं। सूत्रों की मानें तो पर्यटन नगरी में लंबे समय से यह अनैतिक कारोबार चल रहा है। लेकिन सांची पुलिस ने अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे सांची पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।


छात्र और रईसजादों के लड़के शामिल
मालिकों द्वारा किराए के कमरे देकर युवा-युवतियों को बुलाकर अवैध देह व्यापार करवा रहे थे। भोपाल-इंदौर शहरों में हनी ट्रेप के मामले उजागर हो जाने के बाद रायसेन पुलिस ने मुखबिरों से लगातार मिल रहीं सूचना पर यह धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया।

अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े गए
पकड़े गए सैक्स रैकेट के पढ़े लिखे युवा-युवतियां, कॉलेज के छात्र सहित कुछ रईसजादों के लड़के भी शामिल हैं। पकड़े गए युवा युवतियां सांची, विदिशा के रहने वाले हैं, लेकिन इनमें से कुछ युवा भोपाल, इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ युवक अपने घर छुट्टियों में घर आए थे। इसी दौरान वे अनैतिक कार्य करते हुए पकड़े गए।


इस बड़े सैक्स स्कैंडल को पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। रविवार को दोपहर बाद एसपी मोनिका शुक्ला ने रायसेन कोतवाली व सांची थाने की दो पुलिस टीमों का गठन किया। इनमें थाना कोतवाली रायसेन के एसआई राजकुमार चौधरी तो दूसरी टीम में सांची थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े को शामिल किया गया।

 

आठ-युवक-युवतियां ठहरे हुए थे
पुलिस टीम ने सांची के दो अलग-अलग होटल लॉजों में छापामार कार्रवाई की, जब इन होटलों के कमरों में दिन में ही आठ-युवक-युवतियां ठहरे हुए थे। उन्हें पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। पुलिस की इस अचानक हुई छापामार कार्रवाई से होटल मालिक सकते में रह गए।

सेक्स रैकेट चला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, जयपुर-उदयपुर में करते थे गर्ल्स सप्लाई

एक डॉक्टर भी धराया
सांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुरेंद्र सिंह किरार पिता गिरवर सिंह किरार उम्र 32 वर्ष निवासी वैशाली नगर विदिशा, जो विदिशा में पूर्वी क्लीनिक का संचालन करते हैं। पुलिस ने उन्हें सांची की एक होटल से युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।


चर्चा 9 की, पुलिस ने बताए 7 के नाम
पुलिस ने बताया कि होटलों पर कार्रवाई के दौरान 7 युवक व 7 युवतियां पकड़ी गईं। जबकि चर्चाएं ये रहीं कि इनमें पकड़े गए युवकों की संख्या 9 थी। कार्रवाई में शिवम बघेल पिता शिवनारायण बघेल उम्र 23 निवासी मेहगांव, प्रीतम धाकड़़ पिता लालजी राम धाकड़ उम्र 22 माता मंदिर रोड बंटी नगर विदिशा, अखिलेश कुशवाह पिता गुलाब सिंह उम्र 24 निवासी करैया खेड़ा विदिशा। लखन साहू पिता गेंदालाल साहू उम्र 24 गिरधर मैरिज गार्डन के समीप विदिशा, भूपेंद्र सिंह दांगी पिता चैन सिंह दांगी उम्र 27 निवासी वार्ड 2 दुर्गा नगर विदिशा, महेंद्र सिंह दांगी पिता कुंवर सिंह दांगी उम्र 21 वर्ष खरीफ फाटक जीपी ऑफिस के पास विदिशा, सुरेंद्र सिंह किरार पिता गिरवर सिंह किरार उम्र वैशाली नगर विदिशा व अन्य युवक शामिल है।


पुलिस की दो टीमों ने दो अलग-अलग होटल टूरिस्ट लॉजों से आठ युवा-युवतियों को पकड़ा है। इनमें अधिकांश संभ्रात घराने के युवा-युवतियां पकड़ गए। इनमें कुछ कॉलेज के विद्यार्थी और कॉलगर्ल भी शामिल हैं। सांची पुलिस द्वारा होटल संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं युवक-युवतियों के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इस सैक्स रैकेट को सांची तहसीलदार की कोर्ट में पेश किया गया।
-अवधेश प्रताप सिंह, एएसपी।



आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले की होटलों, टूरिस्ट लॉजों के मालिक पुलिस विभाग को पूरी जानकारी दें। इसी क्रम म रविवार को दोपहर मुखबिर की सूचना मिलने पर सांची की दो होटल टूरिस्ट लॉजों में संदिग्ध गतिविधियां चलने की जानकारी मिली तो रायसेन सांची की दो पुलिस टीमें भिजवाकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। होटल मालिकों पर भी धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
मोनिका शुक्ला, एसपी रायसेन।

Hindi News / Raisen / सेक्स रैकेट का भंडा फूटा: होटल में रंगरेलियां मना रहे थे डॉक्टर समेत कई रईसजादे , देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो