ट्यूशन टीचर के बेटे को खिलाई सल्फास
घटना रायसेन जिले के सांची की है जहां रहने वाले शैलेन्द्र नेमा कोचिंग पढ़ाते हैं। पड़ोस में ही रहने वाली युवती कृतिका (बदला हुआ नाम) भी उनके पास अक्टूबर नवंबर के महीने में 12वीं कक्षा की कोचिंग पढ़ने के लिए आया करती थी। कृतिका का तीन साल से अभिषेक नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और कृतिका अभिषेक के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उसने प्रेमी के साथ अच्छी जिंदगी बिताने के लालच में कत्ल जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे डाला। बेटे की मौत का गम झेल रहे पिता शैलेन्द्र ने बताया कि घटना के दिन 12 साल का बेटा विनायन घर पर अकेला था। इसी दौरान कृतिका घर पहुंची और सल्फास की गोलियां पानी में मिलाकर उसे जबरदस्ती पिला दीं, इसके बाद तकिए से उसका गला दबाया जिससे वो बेसुध हो गया और फिर घर से नकदी व जेवरात लेकर घर से भाग गई। उन्होंने बताया कि बेटे विनायक ने मौत से पहले उन्हें ये सारी बात बताई थी।
पति नहीं था पसंद, शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता ने चुनी मौत
घर लौटे तो बेसुध मिला बेटा
पिता शैलेन्द्र ने बताया कि घटना वाले दिन वो पत्नी के साथ आंख का इलाज कराने के लिए भोपाल गए थे। वहां से लौटे तो खुद बाजार में रुक गए थे और पत्नी को घर भेज दिया था। पत्नी घर पहुंची तो बेटा बेसुध पड़ा हुआ था पत्नी का फोन आते ही वो घर पहुंचे तो बेटे की हालत देख होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे गोद में उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एक दिन चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। शैलेन्द्र ने बताया कि बेटे ने ही उन्हें कृतिका की हरकत के बारे में बताया था।
जेठ से परवान चढ़ा प्यार, 9 महीने का बच्चा गिराने का बना रहा दबाव
3 महीने पहले चुराए थे मां के जेवरात
कृतिका (बदला हुआ नाम) प्रेमी अभिषेक के प्यार में पड़कर तीन महीने पहले अपने ही घर में भी चोरी कर चुकी थी। तब उसने मां के जेवरात चुराकर प्रेमी अभिषेक को दिए थे जिन्हें प्रेमी ने एक ज्वेलर के यहां 90 हजार रुपए में गिरवी रखा था। जब इस बारे में कृतिका के परिजन को पता चला तो उन्होंने प्रेमी अभिषेक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कृतिका ने ये भी बताया है कि वो प्रेमी के साथ अच्छी जिंदगी जीना चाहती थी जिसके लिए पैसे चाहिए थे इसलिए उसने इन घटनाओं को अंजाम दिया।