इनका कहना
जहां-जहां भी सड़क धंसने की स्थिति बन रही है, वहां खुदाई कर डब्ल्यूएमएम मटेरियल डालकर उसे रोलर से दबाया जाएगा। फिर नए सिरे से डामरीकरण होगा।
आरसी बिटोरिया, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी रायसेन।
खबर का असर
ठेकेदार की लापरवाही के चलते ३२ करोड़ की लागत वाली सड़क का हो रहा घटिया निर्माण।
पत्रिका ने उठाया मामला, आधा दर्जन जगह पर धंस रही नई बनी फोरलेन सड़क। सड़क धंसने वाले हिस्से की जेसीबी से खुदाई कर निकाला गया डामर। डामर निकालने के बाद उक्त हिस्से पर बिछाई गई गिट्टी।
रायसेन•Jan 18, 2022 / 08:35 pm•
Rajesh Yadav
धंसी सड़क की खुदाई शुरू, फिर से करेंगे डामर
Hindi News / Raisen / धंसी सड़क की खुदाई शुरू, फिर से करेंगे डामर