पढ़ें ये खास खबर- CMHO के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन शुरु, संविदा कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपकर लगाए गंभीर आरोप
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
CMO ने दर्ज कराई FIR
इधर, फल ठेला वाले सलीम उद्दीन से पिटाई का शिकार हुए सीएमओ राजेंद्र शर्मा ने तुरंत ही इसकी एफआईआर सिलवानी थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर आरोपी सलीम उद्दीन पिता इमाम उद्दीन निवासी वार्ड 2 इंद्रानगर सिलवानी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पढ़ें ये खास खबर- राहत की खबर : 5 मई से MY अस्पताल में शरू हो रहा 100 बिस्तरों का नया कोविड सेंटर, सांवेर में 120 बेड का सेंटर शुरु
CMO ने दर्ज शिकायत से पहले थाने में दिया आवेदन
सीएमओ राजेंद्र शर्मा ने सिलवानी थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, वो अपनी टीम के साथ शनिवार को नगर में कोविड नियमों का पालन कराने निकले थे। इसी बीच करीब 3 बजे सियरमउ रोड पर सलीम उद्दीन नामक व्यक्ति ठेला लगाकर फल बेच रहा था। वो मास्क भी नहीं पहना था और उसके ठेले पर फल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सीएमओ ने चालान के लिए कहा, तो उसने चालान पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।
पढ़ें ये खास खबर- Damoh By-Election Result : टिकाऊ और बिकाऊ के मुद्दे पर इस बार बिछी चुनावी बिसात, दोनों दलों के दिग्गजों की साख दाव पर
बचने के लिये कार में दुबक गए CMO
चालान न देने पर नगरपालिका अमले ने हाथ ठेला नगर परिषद ले जाने की बात कही और ठेले से फल नीचे गिरा दिये। इससे गुस्साए सलीम ने उनपर हमला कर दिया। उसने सीएमओ को तो पीटा ही, जिसके बाद उन्होंने बचने के लिये कार में छुपना पड़ा। वहीं, उसने नगर परिषद के सदस्यों जिनमें रीतेश परचे, संजीव कलोसिया, सुरेंद्र सियोते समेत अन्य से मारपीट कर दी। सभी खुद को बचाने के लिये भागने लगे, तो फल ठेला लगाने वाले आरोपी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।