आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले बरेली थाने में पदस्थ एसएएफ के प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव और आरक्षक हरिसिंह रात के समय थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान टॉकीज चौराहे पर रात करीब 1:30 बजे भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार, जिसका नंबर MP 04 EA 5684 है। पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए चौराहे पर लगे खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि, कार की चपेट में आए पुलिसकर्मी उछलकर दूर जा गिरे। हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव का मौके पर ही एक पैर कटकर अलग हो गया। आरक्षक हरिसिंह और राजेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एक अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान राजेन्द्र यादव की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- चर्च में आगजनी केस का खुलासा : आगजनी करके ‘राम’ लिखने वाले 3 आरोपी धराए, टारगेट पर थे कई धर्मस्थल
नशे में धुत थे तीनों कार सवार
मामले को लेकर रायसेन एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि, कार में तीन युवक सवार थे, जो काफी नशे में धुत थे। फिलहाल, तीनों कार सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ चल रही है।