साईखेड़ा क्षेत्र के किसानों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पहुंचकर तहसीलदार सुनील शर्मा, थाना प्रभारी ने समझाइश की लेकिन कुछ हल नहीं निकल सका। तौल केंद्र प्रभारी बारिश की वजह से तौल शुरु कराने को राजी नहीं है।
इंतजार करते रहे लेकिन नहीं हुई तुलाई, गुस्साएं किसानों ने किया सड़क जाम
तौल केंद्र पर किसानों की फसल तुलाई नहीं होने से किसानों ने किया हंगामा
तौल नहीं होने से बारिश में भीग गई किसानों की गाढ़ी कमाई
रायसेन•Jun 04, 2020 / 04:18 pm•
धीरेन्द्र विक्रमादित्य
पांच घंटे से सड़क जाम, गुस्से में किसान, प्रशासन हलकान
Hindi News / Raisen / पांच घंटे से सड़क जाम, गुस्से में किसान, प्रशासन हलकान