इतने करोड़पति उम्मीदवार
भाजपा-07
कांग्रेस-06
बहुजन समाज पार्टी-03
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-02
शक्ति सेना (भारत देश)-04
एकम सनातन भारत दल-01
राइट टू रिकॉल पार्टी -01
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) -01
भारत आदिवासी पार्टी -01
निर्दलीय-08
Lok Sabha Election 2024: 16 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में 16 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी शपथ पत्र के जरिए दी है। इनमें से 12 ऐसे उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके खिलाफ गंभीर किस्म का आपराधिक मामला दर्ज है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज है। रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के एक भी प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इसके अलावा निर्दलीय 10 उम्मीदवार के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज है। इनमें से आठ के खिलाफ गंभीर मामलों में जुर्म दर्ज है। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराधी, गैर जमानती अपराध, सरकारी खजानों को नुकसान पहुंचाने संबंधित अपराध सहित अन्य धाराओं के जुर्म को गंभीर मामलों में रखा है।
देनदारी मामले में टॉप तीन में कांग्रेस के उम्मीदवार
इस चुनाव की एक अहम बात यह भी है कि जो उम्मीदवार करोड़पति है, उन पर करोड़ों की देनदारी भी है। इसमें टॉप तीन में कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया की कुल संपत्ति 13 करोड़ 32 लाख 74 हजार 15 है। इसके बावजूद उन पर 3 करोड़ 38 लाख रुपए की देनदारी है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव की कुल संपत्ति 6 करोड़ 21 लाख 87 हजार 243 है। उन पर 2 करोड़, 33 लाख 66 हजार 92 रुपए की देनदारी है। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू की कुल संपत्ति 12 करोड़ से अधिक है। इसके बावजूद उन पर 2 करोड़ से अधिक की देनदारी है।
53 फीसदी उम्मीदवार 5वीं से 12वीं पास
रिपोर्ट के मुताबिक 53 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 68 (40 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की हैं। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की हैं।