scriptLok Sabha Chunav 2024: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कब पड़ेंगे वोट, देखें तीन चरणों की तारीख, 4 जून को रिजल्ट | When will the votes be held in Raipur, Bilaspur, Durg? | Patrika News
रायपुर

Lok Sabha Chunav 2024: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कब पड़ेंगे वोट, देखें तीन चरणों की तारीख, 4 जून को रिजल्ट

Announcement of Lok Sabha election 2024 dates in chhattisgarh: पहले चरण में सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट में वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में अन्य सीटों में मतदान होंगे, इनमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा..

रायपुरMar 16, 2024 / 04:37 pm

चंदू निर्मलकर

voting_latest.jpg
Announcement of Lok Sabha election 2024 dates in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। देशभर में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे, वहीं प्रदेश में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे। इनमें 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा। पहले चरण में सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट में वोटिंग होगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में अन्य सीटों में मतदान होंगे।
छत्तीसगढ़ का बस्तर लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित इलाका है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने सिर्फ बस्तर पर ही फोकस कर पहले चरण में शामिल किया है। विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग नक्सल खतरे को देखते हुए पहले चरण में ही चुनाव कराती है। इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में वोटिंग होगी। तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग में बचे हुए 7 सीटों पर मतदान होगा। इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा में वोटिंग होगी।
लोकसभा सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर ली है। इनमें सरगुजा – चिंतामणी महाराज, रायगढ़ – राधेश्याम राठिया, जांजगीर चांपा – कमलेश जांगड़े, कोरबा – सरोज पांडे, बिलासपुर – तोषण साहू, राजनांदगांव – संतोष पांडेय, दुर्ग – विजय बघेल, रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद – रूप कुमारी चौधरी, बस्तर – महेश कश्यप, कंकेर – भोजराज नाग उम्मीदवार बनाए गए हैं। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इनमें जांजगीर चांपा- शिव कुमार डहरिया, कोरबा – ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव – भूपेश बघेल, दुर्ग – राजेंद्र साहू, रायपुर विकास उपाध्याय, महासमुंद- ताम्रध्वज साहू प्रत्याशी बनाए गए हैं।

Hindi News / Raipur / Lok Sabha Chunav 2024: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में कब पड़ेंगे वोट, देखें तीन चरणों की तारीख, 4 जून को रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो