scriptCG Strike News: बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन | CG Strike News: Electricity department employees on strike | Patrika News
रायपुर

CG Strike News: बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Raipur News: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है।

रायपुरOct 06, 2024 / 11:38 am

Khyati Parihar

CG Strike News
CG Strike News: छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने ओपीएस समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है। गत दिनों महासंघ की बैठक में क्रमिक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में पूरे प्रदेश भर में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न संभागीय कार्यालयों, वितरण केंद्रों और ज़ोन में सतत संपर्क व जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुयालयों में शाम 5.30 धरना आमसभा एवं कंपनी अध्यक्ष के नाम कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरे चरण में 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से रायपुर के डंगनिया स्थित कंपनी मुख्यालय डगनिया में विशाल आमसभा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आश्वासन के बाद भी नहीं मिला हक

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 सितंबर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आश्वासन मिला था कि आगामी समय में होने वाली बीओडी में ज्यादातर मांगों पर फैसला कर निराकरण कर दिया जाएगा, किंतु बीओडी होने के बाद भी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें

SI अभ्यर्थियों का डिप्टी सीएम शर्मा के निवास के बाहर प्रदर्शन, बोले- आत्मदाह के बाद जारी करेंगे रिजल्ट? देखें

CG Strike News: ये हैं प्रमुख मांगें

  • – राज्य शासन की तरह पावर कंपनी में भी ओपीएस लागू किया जाए।
  • – संविदा कर्मचारियों को पूर्व की भांति नियमित किया जाए।
  • – तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सभी तकनीकी कर्मचारियों को तकनीकी भत्ता प्रदान किया जाए।
  • – चतुर्थ उच्च वेतनमान प्रदान किया जाए।
  • – सभी पदों के अविलंब प्रमोशन आदेश जारी किए जाएं।

Hindi News / Raipur / CG Strike News: बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो