scriptकब सुधरेगी सरकारी व्यवस्था ….आधा महीना निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ सर्वर, 70 लाख लोगों को नहीं मिला राशन | When will the government system improve? Even after half a month | Patrika News
रायपुर

कब सुधरेगी सरकारी व्यवस्था ….आधा महीना निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ सर्वर, 70 लाख लोगों को नहीं मिला राशन

Chhattisgarh Hindi News : जिले में सर्वर बार-बार बंद होने की वजह से शनिवार-रविवार को प्रदेश भर की राशन दुकानों में खाद्यान्न का वितरण नहीं हो पाया।

रायपुरSep 04, 2023 / 06:14 pm

Aakash Dwivedi

कब सुधरेगी सरकारी व्यवस्था ....आधा महीना निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ सर्वर, 70 लाख लोगों को नहीं मिला राशन

कब सुधरेगी सरकारी व्यवस्था ….आधा महीना निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ सर्वर, 70 लाख लोगों को नहीं मिला राशन

रायपुर . जिले में सर्वर बार-बार बंद होने की वजह से शनिवार-रविवार को प्रदेश भर की राशन दुकानों में खाद्यान्न का वितरण नहीं हो पाया। लगातार सर्वर की समस्या के कारण वितरण नहीं हो पा रहा है। वन नेशन वन कार्ड के तहत इसका सर्वर देशभर में एक ही कर दिया गया है।
यह भी पढें : CG Election 2023 : बीजेपी निकालेगी विजय संकल्प यात्रा, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह भी होंगे शामिल, तैयारियां हुई तेज

सेंट्रल का सर्वर हर महीने में 10-15 दिन तक डाउन रहता है। इसकी वजह से लोगों को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है, फिर भी उन्हें राशन नहीं मिल पाता है। वहीं, इलेक्ट्रानिक तराजु की वजह से भी दिक्कतें देखने को मिल रही हैं। एक हितग्राही के लिए राशन तौलने में 15-20 मिनट का समय लग रहा है।
यह भी पढें : Crime :खेत में मिली अज्ञात युवक की लाश, शव पर कई जगह चोट के निशान, हत्या के बाद फेंकने की आशंका

जबकि इससे पूर्व पुरानी व्यवस्था के तहत महज तीन से पांच मिनट के भीतर ही लोगों को राशन मिल जाता है। वहीं, सर्वर की समस्या की वजह से विवाद की भी स्थिति देखने को मिल रही है।
दो सिस्टम से बांट रहे हैं राशन

रायपुर जिले में दो तरीके सिस्टम के तहत राशन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें एक वन नेशन वन कार्ड के तहत, जबकि इसके फेल होने पर दूसरे सिस्टम के हिसाब से लोगों को राशन का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में नई व्यवस्था बनाने के बाद भी राशन की कालाबाजारी से लेकर हेराफेरी भी रोकने में विभागीय अमला नाकाम साबित हो रहा है
यह भी पढें : जादू-टोना का शक… सोए हुए पति को उतारा मौत के घाट, जान बचाकर भागी पत्नी

35 किलो से कम या ज्यादा होने पर नहीं बन रही पर्ची

राशन दुकानों को ई-पास मशीनों के साथ ही तौलने के लिए कांटा भी ऑनलाइन जोड़ दिया गया है। इसके तहत 35 किलो से 10 ग्राम भी कम या फिर ज्यादा होने पर पर्ची ही नहीं निकलती है। ऐसे में दुकान संचालकों को कई मिनट तक इसकी मात्रा ही मिलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढें : बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत


सर्वर धीमा होने की शिकायतें मिल रही है। एनआईसी को इसकी जानकारी दे दी गई है। जल्द ही वितरण व्यवस्था सुचारू हो जाएगी।
केसी थारवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग, रायपुर

Hindi News/ Raipur / कब सुधरेगी सरकारी व्यवस्था ….आधा महीना निकलने के बाद भी ठीक नहीं हुआ सर्वर, 70 लाख लोगों को नहीं मिला राशन

ट्रेंडिंग वीडियो