प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात तथा भारी से अतिभारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक के लिए रायपुर, बस्तर, बालोद, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए (Weather Alert) अलर्ट जारी किया है।
बना हुआ है यह सिस्टम Weather Alert: उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी व उसके आसपास के क्षेत्र में बने चक्रवात और एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे संबंधित चक्रवात औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में स्थित है और इसका पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची, दीघा (Weather Update) से होकर गुजरता है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर- पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक जाता है।
उत्तर-दक्षिण द्रोणिका 81ए पूर्व देशांतर से 24ए उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊंचाई में स्थित है। इस सिस्टम के कारण अब (Raipur
monsoon Update) लगातार बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
यहां हुई इतनी बारिश Weather Update: रायपुर में 23, सुकमा 40, कुनकुरी, मालखरौद, लोरमी – 30, लुंड्रा, पत्थलगांव, दरभा, दुलदुला, भैरमगढ़, डौंडीलोहारा, मुंगेली, कटेकल्याण, बैकुंठपुर, जशपुरनगर, अंबागढ़ चौकी, बास्तानार, धरमजयगढ़, देवभोग, डभरा – 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई।