scriptIMD Weather Update : 10 दिन लगातार बारिश कराएगा भयानक चक्रवात, 24 घंटे में एक्टिव होंगे 5 नए सिस्टम, इन जिलों में orange व red अलर्ट जारी | Weather Update :10 days heavy rain alert, 5 new system active | Patrika News
रायपुर

IMD Weather Update : 10 दिन लगातार बारिश कराएगा भयानक चक्रवात, 24 घंटे में एक्टिव होंगे 5 नए सिस्टम, इन जिलों में orange व red अलर्ट जारी

IMD Weather Update : प्रदेश में कुछ ( chhattisgarh weather hindi news ) दिनों के ब्रेक के बाद मानसून ने अच्छी वापसी की है। मौसम विभाग( imd weather update ) के ताजा पूर्वानुमान( weather alert) के मुताबिक ये सिलसिलाआने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।

रायपुरJul 20, 2023 / 01:10 pm

Aakash Dwivedi

heavy_rain_alert_in_savan.jpg
रायपुर। प्रदेश में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद मानसून ने अच्छी वापसी की है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक ये सिलसिलाआने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढें : Weather Update : तांडव मचाएगा मानसून,एक साथ कई चक्रवाती सिस्टम एक्टिव,IMD का 7 दिन लगातार बारिश का अलर्ट

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य और जिलों राजनांदगांव, बस्तर, नारायणपुर और कांकेर में बारिश का येलो अलर्ट है। राजधानी रायपुर में भी अति भारी की चेतावनी है। अन्य शहरों में 21 जुलाई ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढें : Weather Update : कहर ढाएगा monsoon, 18 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी, 14 जिलों में IMD का अलर्ट

मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अबिकापुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके साथ ही इसके अलावा एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है फैला है।

Hindi News/ Raipur / IMD Weather Update : 10 दिन लगातार बारिश कराएगा भयानक चक्रवात, 24 घंटे में एक्टिव होंगे 5 नए सिस्टम, इन जिलों में orange व red अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो