script22 दिसंबर को आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ पूर्वानुमान | Weather alert : western disturbance coming on 22 Dec, IMD forecast | Patrika News
रायपुर

22 दिसंबर को आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ पूर्वानुमान

CG Weather Today : अंबिकापुर और कोरिया जिले में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। मंगलवार को दिन में भी उत्तरी हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया। दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री तक कम हो गया है ..

रायपुरDec 20, 2023 / 12:43 pm

चंदू निर्मलकर

weather_change.jpg
CG Weather update : सर्द हवाओं का प्रभाव पूर्वी हिस्सों सहित पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। प्रदेश की राजधानी को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। अंबिकापुर और कोरिया जिले में तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। मंगलवार को दिन में भी उत्तरी हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास कराया।
यह भी पढ़ें

नर्सिंग होम एक्ट में बड़ा बदलाव, 10 बेड के अस्पतालों को तत्काल मिलेंगे लाइसेंस



दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री तक कम हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है। इस कारण प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक सर्द उत्तरी हवाएं प्रदेशवासियों को ठिठुराती रहेगी।
अभी और गिरेगा रात का पारा
प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटे में प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने तथा दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री सचिवालय से 5 सचिवों की छुट्टी, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्यों को प्रभावित करेगा, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी। साथ ही हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकती है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में 22 दिसंबर से वृद्धि होने की संभावना बन रही है। 25 दिसंबर तक मौसम प्रभावित रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में 23-24 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते है।
जिला – अधि.- नू.
अंबिकापुर- 21.4 – 05.3
पेंड्रारोड – 22.0 – 08.0
राजनांदगांव 25.0 – 09.3
दुर्ग- 26.2 – 10.2
बिलासपुर – 23.8 -10.4
रायपुर – 24.7 -12.6
जगदलपुर- 25.6 – 13.0

Hindi News / Raipur / 22 दिसंबर को आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो