इन जिलों में में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में आंधी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में अगले दो दिनों तक आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार के मौसम की बात करें तो राजधानी में तीखी धूप से भीषण गर्मी का एहसास हुआ। कुछ एक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई।
रायपुर के मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक रायपुर में आंधी-बारिश की संभावना है। बादल साफ रहने यहां तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। गर्मी 1 से 2 डिग्री बढऩे का अनुमान है। रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है।
अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में कुछ जिलों में मौसम में बदलाव आएगा। इनमें कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर , दंतेवाड़ा सुकमा , बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी तरह 31 मई बुधवार को राजनांदगांव, रायपुर , दुर्ग, महासमुंद , गरियाबंद, धमतरी कांकेर , कोंडागांव, बस्तर में तेज हवाएं चलेंगी। 1 जून के बाद मौसम विभाग फिर से अपडेट जारी करेगा।