यह भी पढ़ें :
तीज मिलन: बेटी बचाओ मंच के आयोजन में जुटीं महिलाएं, मेहंदी सजाओ, व्यंजन बनाओ क्विज में दिखाई प्रतिभा बच्चों को स्कूल छोड़ने में दिक्कत प्रदेश की राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन में देर रात हुई बारिश से घर में घुसे पानी की सफाई और बिजली गुल होने की समस्या बढ़ गई। थाना में सुबह की शिफ्ट करने वाले समय पर थाना नहीं पहुंच पाए, वहीं कई बच्चे स्कूल नहीं गए। शहर के लोकमान्य सोसायटी रोहणीपुरम में नाली में निस्तारी नहीं है, जिसके कारण बारिश का पानी नाली का कचरा पूरे सोसायटी की सड़कों पर फैल गया। यहां के लोगों ने बताया कि अधिकारियों ने नाली को सामने वाले नाली से जोड़ने की बजाय नाली को और सकरा कर दिया है, जिसकी वजह से बारिश होने पर नाली का रोड पर आ जाता है और घरों से निकलना दूभर हो जाता है, जिसके कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें :
इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला : सुनवाई के दौरान नहीं हुए हाजिर, न्यायलय ने लिया ये फैसला सेजबहार में घरों में घुसा पानी दो दिन की तेज बारिश से जलभराव जैसी समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने महापौर को जिम्मेदार ठहराया है। निगम प्रशासन के लचर रवैए के कारण न तो नाले-नालियों से अतिक्रमण हटाए गए और न ही सफाई कराई जाती है। इसलिए शहर की मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनियां डूब रही हैं। आश्चर्य ये कि जहां पिछले 10 सालों से पानी भराव होता आया है, वहां और बदतर स्थिति का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें :
शातिर चोर ने शिक्षक को बनाया शिकार, ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाला पैसा, गिरफ्तार जयस्तंभ चौक जीई रोड की सड़कें हो या आउटर रिंग रोड की सड़कें सभी जगह 1 से 3 फीट तक पानी भरा है। भाजपा पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे और प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने सवाल उठाया कि पिछले 15 वर्षो ं से निगम में कांग्रेस के महापौर हैं। स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च का क्या हुआ।
ऐसी बदहाली का सामना कभी नहीं करना पड़ा। पुरानी बस्ती, तात्यापारा से शारदा चौक वाली सड़क, सदर बाजार की सड़कें और गोलबाजार की अंदरूनी सड़कों में बारिश के कारण दलदल और गढ्ढों में गाड़ियां फंस रही हैं। जबकि सबसे बड़ा पर्व तीजा और गणोशोत्सव सामने है। राज्य बनने के बाद रायपुर की ऐसी स्थिति कभी नहीं रही। भाजपा पार्षद दल निगम आयुक्त से सड़कों के गढ्ढों को दुरुस्त कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें :
Road Accident : हाइवे बनी मौत की सड़क… दो बाइक आपस में टकराई, 2 की दर्दनाक मौत, इतनों की हालत गंभीर 6 किलोमीटर ज्यादा सफर करना पड़ा रातभर हुई बारिश से स्वर्णभूमि के पास, भाठागांव से काठाडीह मार्ग व महादेवघाट मार्ग में कमर तक पानी होने के कारण लोगों को 5 से 6 किलोमीटर सफर करना पड़ा, क्योंकि सुबह से रवेली, दतरेंगा, काठाडीह के सब्जी व्यापारी भाठागांव सब्जी बाजार में व्यापार करने आते हैं। वहीं धनेली व सेजबहार मार्ग कई घंटों तक बंद रहा है।