हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर धरसींवा विधायक अनिता शर्मा समेत सैंकड़ों मजदूर कारखाने के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस बल की मौजूदगी में देर रात तक वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। हादसे में 2 लोग 80 फीसदी और 2 लोग 55 से 60 प्रतिशत तक जल गए। शाम को कारखाने के पावर जनरेशन सेक्शन के वैक्यूम सेक्शन (Vacuum section) में शार्ट सर्किट (Short Circuit) से धुआं उठने लगा।
पांच दिन पहले गोदावरी में हुई थी मौत
सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात फैक्ट्री (Steel factory) में रविवार (Sunday) को क्रेन की कड़ी टूटने से गरम लोहा (Hot iron) नीचे काम कर रहे आधा दर्जन मजदूरों पर गिर गया, जिसमें सभी लोग बूरी तरह झुलस गए। हादसे में युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, बाकी चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की बात पर अब लीपापोती की जा रही है।
इसके बाद मौके पर एजीएम केएन गोये, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुधीर देवांगन और विपिन शर्मा तथा डिगेश्वर पहुंचे। वहां सुधारकार्य चलने लगा। इसी बीच जोरदार धमाका हुआ और मौके पर मौजूद चारों लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में विपिन के दोनों हाथ और पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाकी लोगों को भी गंभीर क्षति पहुंची। हादसे के बाद देर रात तक बाहर हंगामा चलता रहा, लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई जिम्मेदार प्रदर्शनकारियों से बात करने नहीं आया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें
patrika Hindi News