scriptAmit Shah Chhattisgarh Visit: NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 23 अगस्त से रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर | Union Home Minister Amit Shah will inaugurate the NCB office, will be on Chhattisgarh tour from tomorrow | Patrika News
रायपुर

Amit Shah Chhattisgarh Visit: NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 23 अगस्त से रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर

Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय दफ्तर का 25 अगस्त को सुबह 11 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे।

रायपुरAug 22, 2024 / 10:57 am

Shradha Jaiswal

NCB
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दी कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय दफ्तर खुलेगा। जिसका उद्घाटन 25 अगस्त को सुबह 11 बजे उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे. केन्‍द्रीय मंत्री का आगमन 23 अगस्त को रात 10 बजे होगा।
यह भी पढ़ें

Amit Shah Visit Chhattisgarh : विश्व गुरू बनेगा भारत… जांजगीर में गरजे अमित शाह, बोले- ये लोकसभा चुनाव भविष्य का चुनाव

मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने में मिलेंगी मदद

इसके खुलने से ओडिशा और आंध्रप्रदेश के रास्ते हो रही मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही मध्यप्रदेश के इंदौर तक दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। तीन दिवसीय प्रवास पर गृहमंत्री शाह 23 अगस्त को रात 10 बजे रायपुर आएंगे और नवा रायपुर के होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 24 अगस्त को सुबह साढ़े 10 बजे नवागांव और फिर 11 चंपारण जाएंगे। वहां आधा घंटे रुककर वापस रायपुर लौटेंगे और दोपहर 12 बजे से नक्सल मामलों की इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेंगे।
बता दे कि इस बैठक में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, झारखंड के साथ ही छ्त्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के सचिव के साथ ही नक्सल ऑपरेशन से जुडे़ हुए अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन, कानून व्यवस्था, प्रभावित इलाकों में कराए जा रहे विकास कार्य, फोर्स एव संसाधनों की समीक्षा करेंगे।

क्या है NCB का कार्य ?

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) का मुख्य उद्देश्य अखिल भारतीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी को रोकन और खत्म करना है। भारत में नशीली दवाओं के कानून प्रवर्तन के मामले में नोडल एजेंसी के रूप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भूमिका हाल के दिनों में प्रमुखता से उभरी है। यह कई कारणों से है, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों। एनसीबी मादक पदार्थों की तस्करी से लड़ने में भारत की ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को संसाधन और प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। एनसीबी भारत के सीमांत पर भी नज़र रखता है जहाँ विदेशी तस्करों की गतिविधियाँ हो सकती हैं।

Hindi News / Raipur / Amit Shah Chhattisgarh Visit: NCB ऑफिस का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 23 अगस्त से रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर

ट्रेंडिंग वीडियो