scriptUnion Budget 2019 : टी. एस. सिंह देव ने बजट की आलोचना करते हुए कहा- नीतियां सिर्फ अपनों के निकट | Union Budget 2019 : T S Singh Deo criticise Union Budget | Patrika News
रायपुर

Union Budget 2019 : टी. एस. सिंह देव ने बजट की आलोचना करते हुए कहा- नीतियां सिर्फ अपनों के निकट

Union budget 2019: देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट (budget 2019) पेश कर दिया है

रायपुरJul 05, 2019 / 04:33 pm

Karunakant Chaubey

ts singh deo

टी. एस. सिंह देव ने बजट की आलोचना करते हुए कहा- नीतियां सिर्फ अपनों के निकट

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टी. एस. सिंह देव ने केंद्र सरकार के बजट (Union budget 2019) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की मोदी सरकार का यह बजट दर्शाता की नीतियां केवल अपने नजदीकी लोगों को ध्यान में रख कर बनाई गयी है।

उन्होंने बजट पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में कुछ बिंदुओं का भी जिक्र करते हुए कहा की “ये हैं बजट के प्रमुख घटक,जो दर्शाते हैं नीतियां सिर्फ अपनों के निकट” ।

1 – सामाजिक न्याय हेतु कुछ भी नहीं है।
2 – अल्पसंख्यक हितों की बात नहीं।
3 – एयर इण्डिया के विक्रय के प्रयास निजीकरण के आरोपण को सिद्ध कर रहे हैं।
4 – फसल मूल्य संवर्धन व भुगतान में पारदर्शिता का अभाव
Union budget 2019
आपको बता दें की देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट ( union budget 2019 ) पेश कर दिया है। बजट में बड़ी योजनाओं की बात करें तो अमीरों पर सरचार्ज बढ़ा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में बनेंगे ये सात नए जिले, 15 अगस्त को हो सकती है घोषणा

अब 5 करोड़े से ज्यादा आय वालों को सालाना 7 फीसदी और 2 से 5 करोड़ सालाना आय वालों को 3 फीसदी सरचार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा सोना, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। वहीं थोड़ी राहत भी मिली है। अब 45 लाख तक के घर पर 3.5 लाख तक का ब्याज में छूट मिलेगी।

आखिर क्यों यहाँ स्कूल दोबारा खुलने में लग गए 13 साल, वजह जान काँप जायेंगे आप

पहले यह सीमा 2 लाख थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है। यह एक भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट ( Union Budget 2019 ) नहीं है, ‘बही खाता’ है।

Hindi News / Raipur / Union Budget 2019 : टी. एस. सिंह देव ने बजट की आलोचना करते हुए कहा- नीतियां सिर्फ अपनों के निकट

ट्रेंडिंग वीडियो