2 – अल्पसंख्यक हितों की बात नहीं।
3 – एयर इण्डिया के विक्रय के प्रयास निजीकरण के आरोपण को सिद्ध कर रहे हैं।
4 – फसल मूल्य संवर्धन व भुगतान में पारदर्शिता का अभाव
छत्तीसगढ़ में बनेंगे ये सात नए जिले, 15 अगस्त को हो सकती है घोषणा
अब 5 करोड़े से ज्यादा आय वालों को सालाना 7 फीसदी और 2 से 5 करोड़ सालाना आय वालों को 3 फीसदी सरचार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा सोना, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है। वहीं थोड़ी राहत भी मिली है। अब 45 लाख तक के घर पर 3.5 लाख तक का ब्याज में छूट मिलेगी।आखिर क्यों यहाँ स्कूल दोबारा खुलने में लग गए 13 साल, वजह जान काँप जायेंगे आप
पहले यह सीमा 2 लाख थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक परंपरा से अलग हटते हुए बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में न लेकर एक लाल रंग के कपड़े में रखा और उसके ऊपर अशोक चिन्ह लगा था। इस पर सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के. सुब्रमण्यन का कहना है कि वित्त मंत्री ने लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज को रखा है। यह एक भारतीय परंपरा है। यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। यह बजट ( Union Budget 2019 ) नहीं है, ‘बही खाता’ है।