28 मार्च से होगी शुुरुआत
रायपुर•Mar 24, 2021 / 06:57 pm•
VIKAS MISHRA
होली के पहले रायपुर से मुंबई और हैदराबाद के लिए दो नई फ्लाइट
रायपुर. त्यौहारी सीजन में होली के पहले मुंबई और हैदराबाद के लिए विमान यात्रियों को नई फ्लाइट मिलेगी। इंडिगो की यह फ्लाइट सेवा 28 मार्च से शुरू हो रही है।
समर शेड्यूल में उड़ान योजना के अंतर्गत यह फ्लाइट मुंबई से सुबह 5.50 बजे टेकऑफ होकर 7.45 को रायपुर पहुंचेगी, वहीं रायपुर से यह फ्लाइट सुबह 8.10 बजे टेकऑफ होगी, जो कि सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेगी। हैदराबाद के लिए अपराह्न 3.25 बजे माना एयरपोर्ट से फ्लाइट टेकऑफ होकर 4.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। रायपुर से यह फ्लाइट शाम 4.50 बजे टेकऑफ होगी, जो कि शाम 6.05 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। समर सीजन में अप्रैल महीने में नए शहरों के साथ कनेक्टिविटी होने की संभावना है। माना एयरपोर्ट से 43वें हफ्ते में 354 हवाई उड़ानों में 34323 हवाई यात्रियों ने सफर किया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो हफ्तों से हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा बरकरार है।
बांग्लादेशी विमान को बेचकर चुकाएंगे किराया
माना एयरपोर्ट पर खड़े बांग्लादेशी विमान (यूनाइटेड एयरवेज 83) का किराया बांग्लादेशी विमानन कंपनी इसे बेचकर चुकाएगी। 100 से ज्यादा ई-मेल के बाद बांग्लादेश से जवाब आया है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि यूनाइटेड एयरवेज की इस फ्लाइट को वापस बांग्लादेशी नहीं ले जाया जा सकता। इसलिए इसे बेचकर किराया चुकाएंगे। इस मामले में माना एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि बांग्लादेशी विमानन कंपनी की लीगल टीम से मिले जवाब के बाद इसे बेचने के बारे में बातचीत हुई है। गौरतलब है कि 7 अगस्त 2015 को ढ़ाका से मस्कट जाते समय बांग्लादेशी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग माना एयरपोर्ट में हुई थी।
Hindi News / Raipur / होली के पहले रायपुर से मुंबई और हैदराबाद के लिए दो नई फ्लाइट